उज्जैन। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज स्पीड वाहनों के अनकंट्रोल होने के चलते आए दिन एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय होने वाली मौत की खबर आए दिन सुनने को मिल जाती हैं। (Ujjain Road Accident)

ताजा मामला उज्जैन जिले का है, जहां के महिदपुर इलाके में मंगलवार को मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि अन्य कई घायल हो गए। सभी घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। (Ujjain Road Accident)

ओवरलोड थी पिकअप

मिली जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे डेलची-बंजारी मार्ग पर हुई। पिकअप वाहन में 35 से ज्यादा मजदूर थे। कहा जा रहा है कि ये घटना पिकअप के ओवरलोड होने की वजह से हुई।

महिदपुर रोड पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना में कंचनबाई पति रामलाल, बलराम पिता रामलाल, जशोदा पति गोवर्धन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल हुए 13 मजदूरों को जिला अस्पताल उज्जैन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

केंद्रीय मंत्री का अनोखा फरमान, जिसने पड़े पैर..उसका नहीं होगा काम, जानिए क्या है मामला?

ग्रामीणों ने मदद

दुर्घटना के समय वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। उन्होंने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी। जब एम्बुलेंस को आने में देरी हुई तो घायलों को अन्य वाहनों से उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों का इलाज जारी है।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रोड के नीचे पलटी हुई पिकअप को लोग सीधा कर सड़क पर लाने की कोशिश में लगे हुए हैं। देखें वीडियो..