रायपुर। नए साल के आगमन में एक दिन का समय बचा है, इस बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। मामला डीडी नगर थाना इलाके का है, जहां के चंगोराभांटा इलाके में दो युवकों की पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। (Raipur Double Murder Case)
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की बात कही है और ऐसा न करने पर राज्य में बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है। (Raipur Double Murder Case)
आपसी विवाद में ली जान
पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि बीती रात करीब 10:30 से 11:30 बजे के बीच कृष्ण यादव और सचिन बडोले शराब पी रहे थे। इसके बाद उनके पास कुछ युवक पहुंचे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया और बात मारपीट तक पहुंच गई। युवकों ने मारपीट करने के बाद कृष्णा यादव और सचिन बडोले पर पत्थर से हमला कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि सचिन बडोले बजरंग दल के खंड संयोजक था।
बुरे फंसे कवासी लखमा! छापेमारी के एक दिन बाद ED ने पूछताछ के लिए किया तलब
बजरंग दल ने दी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
उधर घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। उनका कहना है कि सचिन बडोले यहां का खंड संयोजक था। जब तक हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता और कड़ी सजा नहीं दी जाती तब तक यहां से नहीं हटेंगे। अगर गुनहगारों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो छत्तीसगढ़ में एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
इससे पहले नंबवर में भी रायपुर से डबल मर्डर केस का मामला सामने आया था। जिसमें गैंगवार के दौरान बदमाशों ने दो युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। जानकारी के मुताबिक हरीश गैंग की एक शराब की दुकान में किसी बात को लेकर युवकों से बहस हो गई थी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि हरीश और उसके साथियों ने युवकों चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया।