Weather Update : नए साल में सूर्यनारायण के दर्शन करना भी दुश्वार हो गया है। मौसम विभाग ने 12 जनवरी तक मौसम में किसी भी तरह के बदलाव की संभावनाओं से इंकार कर दिया है । मौसम वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेशभर में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है

जानें बीते 24 घंटों का हाल

बीते 24 घंटों में सागर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. जहां सागर में अधिकतम तापमान 17 डिग्री के करीब रहा तो वहीं 11 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा. वहीं भोपाल प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा जहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा तो अधिकतम तापमान 17 डिग्री रहा.

 

पश्चिमी विक्षोभ से हवाओं पर असर

मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही उत्तरी हवाएं असर डाल रहीं हैं. वहीं दिन का तापमान सामान्य से कम जबकि रात का तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है. जिसके चलते दिन की अपेक्षा रातें अधिक गर्म हो रहीं हैं.