शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में सोमवार को ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आने पर सनसनी फैल गई। यहां घर में सोते हुए बुजुर्ग दंपति समेत तीन लोगों को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची। पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है। (Shivpuri Triple Murder)
वारदात जिले के मायापुर इलाके के राउटोरा गांव की है। मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह सीताराम लोधी (75), पत्नी मुन्नी बाई (70) की लाश घर में पड़ी मिली। उनके नाती ने दोनों के शव देखे और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके अलावा उनके पड़ोस में रहने वाली सूरज बाई (65) की लाश भी उसके घर में पाई गई। (Shivpuri Triple Murder)
पति के गले में फंदा बंधा मिला
बुजुर्ग दंपति के नाती की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पति के गले पर फंदा बंधा मिला। पत्नी के सिर पर चोटे के निशान थे। वहीं, पड़ोसी महिला की गला दबाकर हत्या होने की आशंका जताई जा रही है।
Bhopal News : अश्लील वीडियो देखने का शौकीन था एमआरआई सेंटर का कर्मचारी, मोबाइल में मिले 24 वीडियो
सुराग जुटा रही पुलिस
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसपी अमन सिंह और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया। अब तक की जांच में हत्या की वजह और हत्यारे की पहचान को लेकर पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।
इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि सीताराम लोधी और मुन्नी बाई का स्वभाव बेहद सरल था। हालांकि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। किसी से दुश्मनी या विवाद जैसी बात भी सामने नहीं आई है। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं ट्रिपल मर्डर की इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।
गहने ले गए हत्यारे
बुजुर्ग दंपती के भतीजे दिनेश लोधी के मुताबिक, दोनों गांव के बाहर एक कमरे में दुकान चलाते थे। इसी की वजह से उनके पास पैसे भी रहते थे। हत्यारे दोनों महिलाओं के पांव में पहने गहने और नथनी भी ले गए हैं। वहीं, पोते सुरेन्द्र लोधी का कहना है कि उसके दादा के हाथ पैर नहीं चलते थे। फांसी के फंदे पर लटकाकर इसे आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया है। जेवरों के साथ घर में रखे पैसे भी चोरी गए हैं।