रायपुर। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले ED (प्रवर्तन निदेशालय) एक्शन मोड में है। राज्य के चर्चित 2 हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में जांच एजेंसी ने शनिवार को 5 जगहों पर 15 घंटे तक छापेमारी की। इसमें पूर्व आबकारी मंत्री कबासी लखमा, उनके बेटे हरीश लखमा और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर ED ने दबिश दी। इस दौरान एजेंसी ने कुछ लोगों को अपनी कस्टडी में भी लिया है। वहीं कवासी लखमा और इस मामले से जुड़े कुछ लोगों को समन जारी किया है। (CG Liquor Scam)

ईडी के इस एक्शन के बाद कांग्रेस विधायक कबासी लखमा का बयान सामने आया है। उन्होंने इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया है। लखमा ने कहा कि विधानसभा में सवाल उठाने और सरकार को घेरने की वजह से उनके घर पर छापेमारी की गई है। (CG Liquor Scam)

मेरे घर में एक कागज नहीं मिला

कवासी लखमा ने मीडिया को बताया कि सोमवार को ईडी ने उन्हें और उनके बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मैंने बड़े घोटाले को उजागर किया था, जिस वजह से छापा मारा गया है। पंचायत चुनाव को देखते हुए बीजेपी बदनाम करने की राजनीति कर रही है। मेरे घर से जांच एजेंसी को एक कागज भी नहीं मिला है।

Guna News : बोरवेल ने छीनी एक और मासूम की जान, 15 घंटे चले रेस्क्यू के बाद सुमित को बाहर निकाला, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन की कमी को बताया मौत की वजह

‘मुझे अंधेरे में रखा’

कवासी लखमा ने बताया कि मुझे इस घोटाले की कोई जानकारी नहीं है। विभाग के अधिकारियों ने गड़बड़ी की है। उन्होंने विभाग के एक अधिकारी का नाम लेते हुए कहा, मुझे एपी त्रिपाठी जैसे अधिकारियों ने अंधेरे में रखा। मैं अनपढ़ हूं, अधिकारी जो दस्तखत लेकर आते थे, उस पर मैं सिर्फ दस्तखत करता था। अधिकारी ही कागज को पढ़ते लिखते थे।

उन्होंने कहा कि मुझे इस घोटाले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ईडी ने मुझसे संपत्ति की जानकारी मांगी है, जो मैं दूंगा। ED के ऑफिसर्स मेरा और मेरे बेटे का मोबाइल अपने साथ ले गए हैं। उन्होंने मुझसे पूछताछ भी की है।

इन जगहों पर पड़े छापे

ईडी ने शनिवार (28 दिसंबर) को पूर्व मंत्री कवासी लखमा के धरमपुरा स्थित बंगले और सुकमा स्थित दो मकानों में रेड मारी है। इनमें से एक मकान में उनका बेटा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी अपने परिवार के साथ रहता है, वहीं दूसरे मकान में भी उनके परिवार के सदस्य रहते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई में ईडी ने कैश, दस्तावेज, मोबाइल समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किया है। इसके साथ ही लखमा के करीबियों के घर से भी कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

कवासी लखमा के अलावा ईडी ने उनके करीबियों के ठिकानों पर भी रेड मारी। इनमें सुकमा नगर पालिका के अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू, ठेकेदार अभिषेक सिंह भदौरिया, रायपुर में सुशील ओझा और धमतरी में कांग्रेस नेता रामभुवन कुशवाहा के नाम शामिल हैं।