भोपाल। भोपाल के मेडी स्कैन सेंटर के चेंजिंग रूम में महिलाओं का वीडियो बनाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सेंटर का आरोपी कर्मचारी अश्लील वीडियो देखने का शौक़ीन था। उसके मोबाइल से पुलिस महिलाओं के 24 अश्लील वीडियो मिले हैं। ये वीडियो उसने चेंजिंग रूम में मोबाइल छिपाकर खुद बनाए थे। (Bhopal News)
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी तीन साल पहले यूपी के अयोध्या से भोपाल आया था। शहर के मालवीय नगर के एमआरआई सेंटर मेडी स्कैन में उसे बिना पुलिस वेरिफिकेशन नौकरी पर रखा गया था। पुलिस अब इस मामले में सेंटर संचालक की भूमिका की भी जांच कर रही है। अभी उसके बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं। आरोपी विशाल ठाकुर ने पुलिस पूछताछ में कबूला की वो फॉल सीलिंग के बीच मोबाइल छिपाकर महिलाओं के कपड़े बदलते हुए वीडियो रिकॉर्ड करता था। (Bhopal News)
पुलिस ने CMHO से मांगी जानकारी
पुलिस ने CMHO को लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने मेडी स्कैन सेंटर के बारे में जानकारी मांगी है। जैसे सेंटर कब से चल रहा था, इसका कितनी बार इंस्पेक्शन हुआ। पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर लिए हैं वहीं सेंटर के स्टाफ के भी बारी-बारी से बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
Indore News : ‘थाने में हमला कर दिया तो..’ हमले के समय पुलिस बल की मांग करने पर डिप्टी कमिश्नर को मिला जवाब, जानिए पूरा मामला
किसी को शेयर नहीं किए वीडियो
पुलिस की जांच में यह बात स्पष्ट हो चुका है कि किसी दूसरे कर्मचारी की इस मामले में कोई भूमिका नहीं है। आरोपी के मोबाइल की हुई टेक्निकल जांच में यह साफ हो चुका है कि उसने ये वीडियो कभी किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं भेजा है। पूछताछ में आरोपी ने खुद के देखने के लिए वीडियो बनाने की बात स्वीकार की है।
बहन के घर रह रहा था आरोपी
आरोपी विशाल ठाकुर मूल रूप से अयोध्या (यूपी) का रहने वाला है। वह 3 साल से भोपाल की पुरानी विधानसभा के पास अपनी बहन के घर रह रहा है। उसके माता-पिता नहीं हैं। वह एमआरआई सेंटर में हाउस कीपिंग का काम करता था। वह अविवाहित है।
अरेरा हिल्स थाना प्रभारी ने बताया कि मेडी स्कैन सेंटर के ऑनर की भूमिका की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि बिना पुलिस वैरिफिकेशन के आरोपी को नौकरी पर रखा गया था। सेंटर मालिक के बयान अभी दर्ज नहीं किए जा सके हैं।
बता दें कि 19 दिसंबर को भोपाल के मालवीय नगर स्थित एक एमआरआई सेंटर मेडी स्कैन के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा मिला, जिसे एमआरआई कराने पहुंची महिला और उसके पति ने देखा। महिला के पति ने कहा कि चेंजिंग रूम की फॉल सीलिंग में मोबाइल फोन छिपाकर रखा गया था। यहां पर महिलाएं एमआरआई कराने से पहले कपड़े चेंज करने आया करती थीं। हिडन कैमरा देखने के बाद जब दंपति ने इसका विरोध किया, तो पैथोलॉजी के स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की। सूचना मिलने पर अरेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने लैब के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है।