भोपाल। मध्य प्रदेश में आरटीओ विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच जानकारी सामने आई है कि कार्रवाई से एक महीने पहले ही सौरभ शर्मा चीन की यात्रा से लौटा था। छापे में उसके घर से विदेशी करेंसी और दस लाख रुपये की घड़ियां भी बरामद की गई हैं। इसके साथ ही झूठे शपथ भी मिले हैं, जिनके जरिए सौरभ ने नौकरी पाई थी। इस मामले में उस पर एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है। फिलहाल जांच एजेंसियां विदेश में सौरभ द्वारा किए इन्वेस्टमेंट की खोजबीन की जा रही है। (Bhopal cash scandal)

क्या है केन-बेतवा लिंक परियोजना, आखिर कैसे बुंदेलखंड के लिए साबित होगी वरदान?

घर से मिली विदेशी करेंसी

सौरभ के भोपाल स्थित मकान से जांच के दौरान अमेरिका, सिंगापुर समेत चार देशों की करेंसी मिली है। इसी के साथ उसके घर से 10 लाख रुपये की कीमत वाली रोलेक्स की लग्जरी घड़ियां भी बरामद हुई हैं। (Bhopal cash scandal)

झूठा शपथपत्र देकर पाई नौकरी!

सौरभ के घर पर कार्रवाई के दौरान कई शपथ पत्र भी छापे के दौरान मिले। जांच में सामने आया है कि सौरभ और उसकी मां ने झूठा शपथ पत्र पेश किए थे। इस मामले में सौरभ पर धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी हो रही है।

लुक आउट सर्कुलर जारी

आयकर विभाग ने आरोपी सौरभ पर लुक आउट सर्कुलर जारी करने का निर्णय़ लिया था। इसके लिए डीआरआई को पत्र भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। दो दिनों में आयकर अधिकारियों ने यह प्रोसेस पूर्ण की और अब सौरभ से पूछताछ संबंधी कार्रवाई के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।

बता दें कि 18 दिसंबर को लोकायुक्त और आयकर विभाग की कार्रवाई में मप्र परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों से 235 किलो चांदी और 2.95 करोड़ रुपए कैश मिले थे। वहीं इसके अगले दिन भोपाल से सटे मेंडोरी के जंगल से एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ था। अभी इस मामले की जांच चल रही है।