रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में पूर्वा वॉटरफॉल पिकनिक स्पॉट पर प्रेमी जोड़े को निर्वस्त्र कर मारपीट करने और उनसे रुपये छीनने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं,एक आरोपी अभी भी फरार है। सिरमौर पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाशों को रविवार को गिरफ्तार किया गया था, फिर अगले दिन उन्हें कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। (Rewa News)

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उस दिन वह सभी नशे की हालत में थे। कपल को पत्थर के आपत्तिजनक हालत में देखकर उनकी नीयत खराब हो गई। कपल की ओर से 5 हजार रुपये मिलने के बाद उनका लालच और बढ़ गया। इसी के चलते उन्होंने लड़की का बिना कपड़े वाला वीडियो बना लिया। (Rewa News)

वीडियो वायरल करने की दी धमकी

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कपल से पैसे लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद लगातार उन्हें वीडियो वायरल होने की धमकी देकर डराया-धमकाया। उन्हें बदनाम करने की बात कहकर डराया धमकाया। जब कपल ने पैसे नहीं दिए तो वीडियो को वायरल कर दिया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 354,354-क,354-1,392,341,506,66-ई,67-ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

‘मेरी पहचान का गलत इस्तेमाल किया गया’, महतारी वंदन योजना में आने के बाद सनी लियोनी की आई प्रतिक्रिया

क्या है पूरा मामला?

वायरल हो रहा वीडियो करीब 6 दिन पुराना बताया जा रहा है। रीवा के पूर्वाफॉल के पास एक प्रेमी जोड़ा आपत्तिजनक हालत में थे तभी कुछ बदमाशों ने उनका वीडियो बना लिया। इसके बाद वह उन दोनों के पास पहुंचे और उन्हें ब्लैकमेल करने लगे। वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर सुना जा सकता है कि युवक युवती से बदमाश पैसों की मांग कर रहे हैं। वहीं डर की वजह से प्रेमी जोड़ा पैसा देने के लिए तैयार भी हो गया। इसके बाद बदमाश लड़की के साथ गलत हरकत करने लगे। इसके साथ ही वह प्रेमी जोड़े को अश्लील गालियां प्रेमी जोड़े को दे रहे हैं, उनसे पैसे छीनने की कोशिश कर रहे हैं।