रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के रायगुडेम में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला किया है। नक्सलियों ने यहां आउटर कार्डन ड्यूटी पर तैनात जवानों पर नक्सलियों ने BGL ( (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) ) दागे, जिसमें दो जवान बुरी तरह घायल हुए हैं। जवाबी कार्रवाई में नक्सली मौके से भाग निकले हैं। साल 2026 तक राज्य से नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे सुरक्षाबलों ने सुकमा जिले के घोर नक्सल एरिया माने जाने वाले गोमगुड़ा में ज्वाइंट कैंप स्थापित किया है। जवानों द्वारा इस इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। (Chhattisgarh News)
ड्यूटी पर तैनात जवानों पर किया हमला
सोमवार की रात जवान कैंप के बाहर आउटर कार्डन ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान जंगल की ओर से नक्सलियों ने जवानों पर बीजीएल दागे। हमले के बाद जवानों की ओर से भी माओवादियों को जवाब दिया गया। जवानों को अपने ऊपर भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले। (Chhattisgarh News)
वहीं नक्सलियों के दागे गए बीजीएल की चपेट में आकर 2 जवान बुरी तरह जख्मी हो गए। उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Chhattisgarh News : बौखलाए नक्सलियों ने ली एक और बेगुनाह की जान, इस महीने में 7वीं हत्या
नक्सलियों का गढ़ था रायगुडेम
सुकमा जिले का रायगुडेम नक्सलियों का गढ़ माना जाता था। यहां किसी समय नक्सलियों का कब्जा हुआ करता था। यहां नक्सलियों की बटालियन रहा करती थी, लेकिन हाल फिलहाल के महीनों में सुरक्षाबलों ने यहां लगातार एक्शन लिया है। रायगुडेम में कैंप खोलने के बाद सुरक्षाबल इस इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यहां तक की सुरक्षाबलों ने गोमगुड़ा नदी के उस पार भी कैंप खोल दिया है। इसके साथ ही दो दिन पहले जवानों ने नक्सलियों का शहीदी स्मारक भी ध्वस्त किया था। अपने कोर इलाके में सुरक्षाबलों के आगे बढ़ने से परेशान होकर नक्सलियों ने देर रात कैंप पर हमला बोल दिया।