इंदौर। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की टीम एक के बाद एक बड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को इंदौर लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ा एक्शन लिया है। आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर में पदस्थ सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई के खिलाफ छापेमारी की गई है। टीम ने इंदौर, धार और मानपुर में एक साथ 5 ठिकानों पर सर्चिंग की है। इस दौरान लोकायुक्त को ढाई करोड़ से ज्यादा अवैध आय का पता चला है। (Indore Lokayukta raid)

इंदौर लोकायुक्त ने पांच टीमें बनाकर असिस्टेंट मैनेजर के पांच ठिकानों पर छापेमारी की। सोमवार तड़के 5.45 बजे इन टीमों ने एक साथ कनीराम मंडलोई के जामनिया (धार) स्थित निवास, दूसरी टीम ने छोटा जामनिया स्थित घर, तीसरी टीम ने धार के फॉर्म हाउस, श्रीकृष्ण कॉलोनी धार और चौथी टीम ने इंदौर के अलंकार पैलेस और 5वीं टीम ने मानपुर में उनके भांजे करण के यहां तलाशी शुरू की। (Indore Lokayukta raid)

‘किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं भ्रष्टाचार..’, भोपाल कैश कांड बोले CM मोहन यादव

5 करोड़ से अधिक संपत्ति मिली

इस कार्रवाई के बारे में देते हुए लोकायुक्त के डीएसपी आरडी मिश्रा ने कहा कि असिस्टेंट मैनेंजर कनीराम मंडलोई और उसके भाई हेम सिंह, करण सिंह और दिनेश सिंह ने कुल ₹5 करोड़ 60 लाख 2,400 रुपए संपत्ति पर खर्च किया है। उन्होंने आगे बताया कि इन सभी ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से ₹3 करोड़ 2 लाख 80 हजार की आय प्राप्त की, जो कि आय से 84.95 फीसदी ज्यादा है। छानबीन में आय से ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है।

संपत्तियों के दस्तावेजों के साथ अन्य कीमती सामान जब्त किए गए हैं। इनमें बैंकों में जमा राशि, जमीन के कागजात और अन्य मूल्यवान वस्तुएं शामिल हैं। शुरूआती जांच में पाया गया कि संपत्ति का बड़ा हिस्सा अवैध तरीकों से अर्जित किया गया है।

शिकायत के बाद लिया एक्शन

लोकायुक्त इंदौर को एक व्यक्ति ने करीब दस दिन पहले शिकायत की थी। जिसके बाद एसपी ने जांच कराई। आय से अधिक संपत्ति के पक्के सबूत मिलने के बाद छापे के लिए 5 टीमें बनाई गई। इसमें डीएसपी स्तर के तीन अधिकारी समेत 20 कर्मचारी शामिल थे।