रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलवाद के खिलाफ सिक्योरिटी फोर्स के जारी अभियान से बौखलाए नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। उन्होंने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण को किडनैप कर मार डाला। मामला गंगालूर इलाके के रेड्डी गांव का है। (Chhattisgarh News)
मृतक का नाम मुकेश हेमला बताया जा रहा है। नक्सलियों की गंगालूर एरिया कमेटी के 4-5 बंदूकधारियों ने उन्हें किडनैप किया था। एक दिन पहले ही वो उसे बाजार से उठाकर ले गए थे। अगले दिन मुकेश की लाश मिली। (Chhattisgarh News)
अब तक 7 की हत्या
बता दें कि नक्सलियों द्वारा बीते 9 दिनों में की गई ये 7वीं हत्या है। मुखबिरी के शक में सुकमा और बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सात लोगों की जान ले ली गई है। इनमें 3 भाजपा के कार्यकर्ता, एक आंगनबाड़ी सहायिका और 2 ग्रामीण हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से अब तक माओवादियों द्वारा कुल 1800 लोगों की हत्या की जा चुकी है।
Chhattisgarh News : माओवादी संगठन पर फिर भारी पड़े सुरक्षाबल, 13 नक्सलियों को विस्फोटक के साथ किया गिरफ्तार
ये खूनी खेल गलत – विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने ग्रामीण की हत्या पर कहा कि ये वो संख्या है जो हम गिन रहे हैं। बस्तर के जंगलों में नक्सली न जाने कितने बेगुनाहों को मार रहे हैं। ये खूनी खेल गलत है। ऐसा नहीं करना चाहिए। माओवादी बस्तर में विकास करने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनके बड़े कैडर्स के बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं और ये यहां के बच्चों के लिए स्कूल बनने नहीं दे रहे हैं।
पूरे गांव वालों के फोन लूटे
नक्सलियों ने पूरे गांव के फोन भी लूट लिए। दरअसल, उनको लगता है कि गांव के ग्रामीण उनके हर एक मूवमेंट की खबर पुलिस को देते हैं। फोन के माध्यम से उनका हर दिन पुलिस से संपर्क रहता है, इसलिए नक्सलियों ने पूरे गांव वालों का ही फोन लूट लिया है।