भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी पर बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया और हाथों में संविधान की किताब लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने संसद में गुरुवार को हुए धक्का-मुक्का मामले में राहुल गांधी पर की गई एफआईआर का विरोध किया। (MP Assembly Winter Session )

वहीं शून्य काल के दौरान बीजेपी विधायक सीतासरन शर्मा ने राहुल गांधी पर भाजपा सांसद के साथ धक्का-मु्क्की करने का आरोप लगाया। उनके इस बयान के विरोध में कांग्रेस ने कहा कि जो व्यक्ति (राहुल गांधी) सदन में मौजूद नहीं है उसका मामला उठाना गलत है। इसके बाद दोनों पक्षों ने सदन में जमकर हंगामा। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने नीले गमछे लहराए। दोनों तरफ से हो रहे हंगामे के बाद स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी। (MP Assembly Winter Session)

इस बार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुई और हंगामे के साथ ही समाप्त हो गई। सत्र में विपक्ष द्वारा सदन में सरकार को खाद संकट, किसानों की समस्याओं और जल जीवन मिशन समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा गया।

अंतिम दिन की बड़ी बाते

शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन की बड़ी बातों पर नजर डालें तो धार से बीजेपी विधायक नीना वर्मा ने सदन में स्कूलों के अपग्रेडेशन से जुड़ी योजना का सवाल पूछा। उन्होंने पूछा स्कूलों के अपग्रेडेशन की कोई योजना है क्या? इस पर मंत्री विजय शाह ने कहा- इस सत्र में ऐसी कोई योजना नहीं है।

कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने सरकारी हॉस्टल में दो छात्रों की मौत का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मामले में अधिकारी सही जवाब नहीं दे रहे हैं। वहीं पिपरिया (नर्मदापुरम) से बीजेपी विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने जल जीवन मिशन को लेकर कहा कि जल जीवन मिशन के काम की क्वालिटी ठीक नहीं है। ठेकेदारों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।

बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी जल जीवन मिशन को लेकर बोले। उन्होंने कहा कि योजना का निष्पक्ष रूप से ऑडिट कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्थिति क्या है? कई योजनाएं जो 2 साल में पूरी होनी थीं, 5 साल होने के बाद भी पूरी नहीं हुईं।

अंतिम दिन जबलपुर व्हाया बुधनी-हरदा रेल लाइन को देवास के संदलपुर तक जोड़ने, गुना-अशोकनगर-ललितपुर-टीकमगढ़-छतरपुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के अशासकीय संकल्प पारित हुआ। यह केंद्र को भेजे जाएंगे।

MP Assembly Winter Session : नगर पालिका संशोधन विधेयक पारित, अब जनता सीधे कर सकेगी अध्यक्ष का चुनाव

विधानसभा निर्धारित समय तक चली

विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद डिप्टी सीएम, मंत्री प्रह्लाद पटेल और राकेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि विधानसभा निर्धारित समय तक चली है। सरकार ने अनुपूरक बजट में हर चीज को शामिल किया गया है। योजनाओं के साथ सभी आवश्यकता की राशि का उसमें प्रावधान किया गया है।

वहीं विपक्ष के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, शून्यकाल के दौरान जो परिस्थितियों पैदा हुईं,उसके लिए विपक्ष जिम्मेदार है। संसद या विधानसभा सदनों में विपक्ष के रवैये को देश दुनिया ने देखा है।

मंत्री राकेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में एक साल पूरा हुआ है। लंबे अंतराल के बाद विधानसभा निर्धारित तारीख तक चली है। सदन में पूरा काम हुआ है, इस दौरान अशासकीय संकल्प भी लाया गया।