भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के मालवीय नगर स्थित एक एमआरआई सेंटर मेडी स्कैन के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा लगा मिला, जिसे एमआरआई कराने पहुंची महिला और उसके पति ने देखा। (Bhopal News)
महिला के पति ने कहा कि चेंजिंग रूम की फॉल सीलिंग में मोबाइल फोन छिपाकर रखा गया था। यहां पर महिलाएं एमआरआई कराने से पहले कपड़े चेंज करने आया करती थीं। हिडन कैमरा देखने के बाद जब दंपति ने इसका विरोध किया, तो पैथोलॉजी के स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की। सूचना मिलने पर अरेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने लैब के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। उसके मोबाइल से पुलिस को कई वीडियो मिले हैं। (Bhopal News)
फॉल सीलिंग के बीच रखा मिला मोबाइल फोन
पुलिस ने बताया कि जहांगीराबाद में रहने दंपति एमआरआई कराने सेंटर पहुंचे थे। वहां पहुंचने पर पत्नी कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम में पहुंची। गाउन पहनते समय उसकी नजर छत की ओर गई। पीओपी (प्लास्टर ऑफ पेरिस) की फॉल सीलिंग के बीच उसे कुछ रखा दिखाई दिया। उसने अपने पति को इसके बारे में जानकारी दी। जब पति ने चेक किया, तो वहां मोबाइल फोन रखा मिला, जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन थी।
MP Assembly Winter Session : नगर पालिका संशोधन विधेयक पारित, अब जनता सीधे कर सकेगी अध्यक्ष का चुनाव
27 मिनट की वीडियो बन चुकी थी
महिला के पति के मुताबिक जब मोबाइल में चेक किया तो उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी। 27 मिनट की वीडियो बन भी चुकी थी। मोबाइल में अन्य कई महिलाओं के फुटेज मौजूद थे। जब उसने स्टाफ से मोबाइल के बारे में पूछा, तो किसी ने कुछ नहीं बताया। इसके बाद स्टाफ ने महिला के पति से जबरदस्ती मोबाइल छीन लिया और मारपीट करने पर उतारू हो गए।
महिला के पति ने बताया कि वहां से वो और उसकी पत्नी किसी तरह अपनी जान बचाकर निकले और सीधा अरेरा हिल्स थाना पहुंचे। इसके बाद पति-पत्नी को साथ लेकर पुलिस पैथोलॉजी सेंटर पहुंची और मोबाइल फोन जब्त कर लिया।
टीआई मनोज पटवा ने बताया कि चेंजिंग रूम को सील कर दिया गया है। कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएंगे। सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी विशाल ठाकुर के मोबाइल से अश्लील वीडियो मिले हैं।