इंदौर। कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के बाद रूचि सोया के पूर्व मालिक राजेश साहरा के घर पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने रेड मारी है। गुरुवार की सुबह दिल्ली के ईडी अफसरों की टीम ने साहरा के आवास पर पहुंची और सर्चिंग शुरू की। मिली जानकारी के मुताबिक ईडी दस से ज्यादा अधिकारियों की सुबह 6 बजे व्यवसायी के घर पहुंची थी। उन पर साल 2021 में 58 करोड़ रुपए के लोन घोटाले को लेकर FIR दर्ज हुई थी। इसी को लेकर जांच एजेंसी ने कार्रवाई की है। (Indore ED Raid)
बता दें कि सोमवार से ही ईडी की टीम इंदौर में अलग-अलग ठिकानों पर सर्चिंग कर रही है। बुधवार तक ईडी ने कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री और उनके करीबियों ठिकानों पर सर्चिंग की थी। (Indore ED Raid)
कांग्रेस नेता के आवास पर ED की कार्रवाई जारी, अब तक 4.5 करोड़ कैश बरामद, अवैध हथियार भी मिले
शादी की तैयारियों के बीच ईडी की सर्चिंग
ईडी ने राजेश शाहरा के यहां पर ऐसे समय कार्रवाई की जब उनके परिवार में शादी है। जिसके कार्यक्रम 21 दिसंबर से होंगे। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ है। इसी बीच ईडी की टीम ने सर्चिंग शुरू की।
क्यों हो रही कार्रवाई?
दरअसल, ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) ने रुचि सोया के मालिक कैलाश शाहरा, एक अन्य डायरेक्टर, वाणिज्यिक कर के तत्कालीन सहायक आयुक्त और महाराष्ट्र के चार दलालों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में केस दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने फॉर्म सी तैयार करके शासन को करीब 1 करोड़ के राजस्व का नुकसान पहुंचाया। जब आरोपियों को यह पता लगा कि मामले की जांच की जा रही है तो उन्होंने ताबड़तोड़ 41 लाख रुपए जमा करवा दिए। इसके साथ जिन कंपनियों के नाम से सी फॉर्म जारी किए गए थे, वे भी अपने पते पर नहीं पाई गई।