भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है। दूसरे दिन सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 22 हजार 460 करोड़ रुपये का का सप्लीमेंट्री बजट सदन के पटल पर रखा। कल बुधवार को सदन में इस पर चर्चा होगी। (MP Assembly Winter Session)

चर्चा के लिए होगा इतना बजट

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यानी मंगलवार को वित्त मंत्री देवड़ा ने विधानसभा में राज्य का अनुपूरक बजट पेश किया। कुल 22 हजार 460 करोड़ रूपये के इस बजट पर कल के दिन चर्चा होगी, जिसके लिए चार घंटे का समय तय किया गया है। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। (MP Assembly Winter Session)

BSTV से चर्चा करते हुए मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि अनुपूरक बजट पर कल चर्चा होगी। इसके साथ ही लोकसभा में पेश हुए वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर उन्होंने कहा कि ये बिल देशहित में है। इससे चुनाव में खर्च होने वाला पैसा और समय बचेगा। वहीं विपक्ष द्वारा बिल का विरोध करने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष तो भारत का विरोध करता है।

PM मोदी ने किया पार्वती-कालसिंध-चंबल-ईआरसीपी परियोजना का शिलान्यास, राजस्थान के साथ ही MP के इन जिलों की भी बुझेगी प्यास,

हंगामेदार रही दिन की शुरूआत

इससे पहले सदन में आज के दिन की शुरूआत बेहद हंगामेदार रही। राज्य सरकार द्वारा लिये जा रहे कर्ज के विरोध में उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के सभी विधायक कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे। जहां कैंपस में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने खड़े होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वहीं, कांग्रेस के इस कटोरा प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्य की तरक्की, उसके विकास के लिए कर्ज लेना बेहद जरूरी है। हमने जो कर्ज लिया है वो तीन प्रतिशत से कम है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य कहलाता था।