सुकमा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मंशानुसार प्रदेश में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन को लगातार सफलता मिल रही है। नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में सुरक्षाबल एक बार फिर माओवादियों पर भारी पड़े हैं। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच नक्सली सुकमा में बड़ा हमले की साजिश रच रहे थे जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सोमवार को चिंतलनार थाना क्षेत्र के मुकरम और तिम्मापुरम से 13 नक्सलियों को विस्फोटक समेत गिरफ्तार किया है। (naxal arrested)

2 दिनों में 29 नक्सली गिरफ्तार

गिरफ्तार हुए नक्सलियों ने बताया कि उनकी योजना सुरक्षाबलों के आने-जाने वाले रास्तों पर उन्हें नुकसान पहुंचाने आईईडी लगाने की थी। बता दें कि बीते 3 दिनों में सुकमा जिले में पुलिस ने 29 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। (naxal arrested)

पुलिस फोर्स देखकर भागने लगे थे नक्सली

पुलिस ने बताया कि मुकरम नाले के पास कुछ संदिग्ध फोर्स को देखकर भागने लगे, जिसके बाद उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। यहां से पकड़े गए 6 नक्सलियों का नाम माड़वी भीमा, मड़कम बाजीराव, माड़वी हुंगा, सोड़ी लखमा, मड़कम लच्छु, सोड़ी गंगा बताया। उनके पास से पुलिस ने 2 जिलेटिन रॉड, 10 खाली डेटोनेटर, 10 लकड़ी के स्पाइक, टिफिन बम बरामद किया।

Chhattisgarh News : गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बीच आई बुरी खबर, IED की चपेट में आने से BSF…

तिम्मापुरम जंगल से 7 नक्सलियों को पकड़ा

इसके अलावा पुलिस ने तिम्मापुरम जंगल से भी 7 नक्सलियों को पकड़ा है। पकड़े गए नक्सलियों के नाम सोड़ी देवा, सोड़ी मनीष उर्फ हुर्रा, मड़कम सोनू, सोडी भीमा, हेमला जोगा, मड़कम नंगा और सोड़ी भीमा हैं। इन सभी को नक्सलियों को जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि लाल आतंक का खात्मा करने के लिए जवानों को सरकार की ओर से खुली छूट मिली हुई है। एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवान नक्सलियों पर ताबड़तोड़ एक्शन लेने में जुटे हुए हैं।