रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के पहले दिन रविवार को अमित शाह ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड मैदान में आयोजित पुलिस कलर अवॉर्ड कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने सबसे पहले पुलिस प्लाटून की सलामी ली। इस दौरान शाह ने राष्ट्रपति पुलिस कलर फ्लैग पुलिस को सौंपा। इस दौरान धर्म गुरुओं ने मंत्रों के साथ ध्वज का स्वागत किया। (Amit Shah in Chhattisgarh )
कार्यक्रम में अमित शाह और CM विष्णुदेव साय ने राष्ट्रपति के निशान को सलामी दी।ध्वज में बस्तर की संस्कृति को भी प्रदर्शित गया है, जिसमें गौर, माड़िया सिंह और धान के खेत सम्मिलित हैं। ध्वज के ऊपर और नीचे 36 किले दर्शाए गए हैं। (Amit Shah in Chhattisgarh )
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 15, 2024
’31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़’
गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस कलर अवॉर्ड में कहा कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को 31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करेंगे। जैसे ही छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा, देशभर इसका खत्म हो जाएगा। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने बहादुरी के साथ लाल आतंक को 1 साल में जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही उन्होंने नक्सलियों से अपील करी कि हमारी सरकार ने बहुत अच्छी पॉलिसी बनाई है। आप मुख्यधारा में शामिल हो जाइए, हथियार छोड़ दीजिए और विकास के रास्ते पर आ जाइये।
‘ताबूत में आखिरी कील ठोकने की तैयारी’
शाह ने कहा कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद से टॉप 14 नक्सली न्यूट्रलाइज हुए हैं। 4 दशकों में पहली बार नागरिकों और सुरक्षाबलों के मौत के आंकड़े में कमी आई है। 10 साल में नक्सलवाद पर नकेल कसी गई। पुलिस ने 1 साल में छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों से नक्सलवाद के खिलाफ ताबूत में अंतिम कील ठोकने की तैयारी की है।
बता दें कि भारत के सशस्त्र बलों और पुलिस संगठनों को उनकी विशेष सेवाओं और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान ‘राष्ट्रपति का प्रतीक चिन्ह’ है। छत्तीसगढ़ पुलिस को यह सम्मान नक्सलवाद के खिलाफ संघर्ष, सामुदायिक पुलिसिंग और नक्सल विरोधी अभियानों में आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल के लिए दिया गया है।
‘संवर रहा छत्तीसगढ़’, मशहूर सैंड आर्टिस्ट ने रेत पर दिखाई साय सरकार के विकास और सुशासन की झलक, देखें वीडियो
ऐसा रहेगा शाह का कार्यक्रम
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा दो दिनों का होने वाला है। वह शनिवार रात करीब 12 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां सीएम विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया।
राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवार्ड परेड में शामिल होने के बाद वह बस्तर के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वह जगदलपुर में हो रहे बस्तर ओलम्पिक में सम्मिलित होंगे। इसके बाद गृहमंत्री नक्सल पीड़ितों से भी मुलाक़ात करेंगे। इसके साथ ही नक्सलियों का एकांतर करने वाले जवानों का हौसला भी बढ़ाएंगे।
सुरक्षा बलों के कैंप में बिताएंगे रात
अमित शाह आज की रात नक्सलियों के इलाके में सुरक्षाबलों के कैंप में बिताएंगे। जानकारी के मुताबिक वह खुंखार नक्सली हिडमा के गांव पूवर्ती ,अबूझमाड़ या झीराम जा सकते है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।