रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन सुसाइड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ट्रेन के अंदर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के सामने आने के बाद पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी हसंदेव एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे के अंदर एक युवक फांसी पर लटका मिला। (Suicide in Hasdev Express)

 ‘मधेश्वर पहाड़’ के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मिला स्थान, सीएम साय ने दी बधाई

सूत्रों के मुताबिक ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 2.30 को आती है और यहां से दोबारा 6 बजे के बाद रवाना होती है। इस दौरान जब ट्रेन की सफाई के लिए कर्मचारी अंदर पहुंचा तो उसने देखा कि वहां जनरल डिब्बे के अंदर एक युवक लटका हुआ था। (Suicide in Hasdev Express)

पुलिस भर्ती में एसटी वर्ग को विशेष छूट मिलने से लेकर ‘क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना’ को मंजूरी तक, साय कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले

जांच में जुटी GRP

सफाई कर्मचारी ने इसकी जानकारी RPF को दी, जिसके बाद स्टेशन में हड़कंप मच गया और तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। RPF और GRP आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है।