नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम में 6वीं रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव (Narmadapuram Industrial Conclave) का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा है कि औद्योगिक एरिया मोहासा नर्मदापुरम के विकास का केंद्र बनेगा। यहां कुल 18 हजार करोड़ के निवेश से 24 हजार स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। इस दौरान सीएम ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की 20 औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन पत्र भी प्रदान किए। (Narmadapuram Industrial Conclave)

स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार

सीएम मोहन यादव ने कहा है कि इंडस्ट्रियल एरिया मोहासा जल्द ही नर्मदापुरम जिले के विकास का केंद्र बनेगा। हमने मोहासा बाबई सौर ऊर्जा पार्क की भूमि 227 से 884 एकड़ बढ़ाई गई। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र मोहासा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में स्थापित होने जा रही हर औद्योगिक इकाइयां लगभग 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्ट करने जा रही हैं। इससे जिले के सोहागपुर, इटारसी, सिवनीमालवा, पिपरिया, पचमढ़ी शहरों के युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे रोजगार के लिए दूसरे जिले और राज्य में होने वाला पलायन रुकेगा। आगामी दो से तीन सालों में ही पूरे जिले का आर्थिक परिदृश्य ही बदल जाएगा। (Narmadapuram Industrial Conclave)

नर्मदा तट पर जुटेंगे रिलायंस और वर्धमान समेत कई प्रमुख निवेशक, CM मोहन यादव करेंगे Narmadapuram Industrial Conclave का शुभारंभ

इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नर्मदापुरम में 6वीं रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने नर्मदापुरम के रेशम से बना जैकेट और गमछा भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नरोलिया, नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह भी मौजूद थे।

संभागीय आईटीआई में हो रहे कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए 4 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इनमें 3 हजार एमएसएमई प्रतिनिधि, 75 प्रमुख निवेशक और विदेश से आए अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भी शामिल हैं।