भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के सर्वधर्म नगर में एक व्यक्ति को उसकी पत्नी के प्रेमी ने किडनैप कर लिया है। प्रेमी ने यह कदम उठाने से पहले कई बार महिला से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन महिला हर बार ऐसा करने से मना कर देती थी। (Bhopal Crime News)
‘वरना पति को उठा लूंगा..’
महिला के इनकार करने पर प्रेमी उसे धमकी देता था कि यदि तुम मुझसे मिलने नहीं आओगी, तो तुम्हारे पति को उठा लूंगा। इसके बाद प्रेमी ने शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे सैलून में बाल कटवा रहे महिला के पति को अगवा कर लिया। वह उसे अपनी कार में बैठाकर राजगढ़ की ओर रवाना हो गया। (Bhopal Crime News)
राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची कोलार पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने राजगढ़ पुलिस की मदद से किडनैपिंग के दौरान उपयोग की गई कार के और अन्य संदेहियों से पूछताछ की।
Chhatarpur News : सामने आई प्रिंसिपल के मर्डर की वजह, पिता से शिकायत करने से नाराज था छात्र
महिला ने पुलिस में की शिकायत
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने राजगढ़ से टैक्सी बुक की थी। किडनैपिंग के बाद उसने कुछ दूर जाने पर टैक्सी छोड़ दी और दूसरे वाहन में सवार हो गया। वहीं, पुलिस थाने पहुंची महिला ने अपने प्रेमी के खिलाफ पति को किडनैप करने की शिकायत दर्ज कराई। टीआई संजय सोनी ने बताया कि पिंकी मालवीय अपने पति हेमराज मालवीय के साथ सर्वधर्म नगर इलाके में रहती हैं। पिंकी रायसेन, जबकि हेमराज मूलत: बैतूल जिले के रहने वाले हैं। दस साल पहले दोनों की शादी हुई थी। दोनों साथ मिलकर टिफिन सेंटर चलाते थे।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
करीब दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर पिंकी की दोस्ती राजगढ़ के ब्यावरा निवासी गोविंद से हुई थी। इस बीच दोनों कई बार एक-दूसरे से मिले भी थे। पिंकी का गोविंद से बात करना उसके पति हेमराज को पसंद नहीं था। दोनों के बीच इसे लेकर विवाद भी हुआ था। जिसके बाद पिंकी ने गोविंद से मिलना बंद कर दिया। लेकिन गोविंद पिंकी पर मिलने का दवाब डालता था।
वह उसे दो हफ्ते तक लगातार फोन कर मिलने का कहता था। पिंकी के मना करने पर उसे धमकाया कि यदि वो नहीं आई तो उसके पति को अगवा कर लेगा। वह शुक्रवार को टैक्सी बुक कर भोपाल आया और सैलून में मौजूद पिंकी के पति हेमराज को किडनैप कर लिया।
चूनाभट्टी एसीपी अंजलि रघुवंशी ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि वारदात में शामिल संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। राजगढ़ पुलिस की मदद से पुलिस किडनैपर और महिला के पति तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।