इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को इंटीरियर डिजाइन में स्नातक की पढ़ाई कर रही एक छात्रा शव संदिग्ध अवस्था में हॉस्टर के कमरे में पाया गया। वह गुरुवार की सुबह छात्रावास में बेहोशी की हालत में मिली, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान ग्वालियर निवासी कशिश बाधवानी (22) के रूप में हुई है। जिस छात्रावास में यह घटना हुई, वह लसूड़िया थाने के अंतर्गत आता है। (Indore Crime News)

सूचना मिलने पर पुलिस छात्रावास पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले की जांच की जा रही है। छात्रा हॉस्टल में कुछ सालों से रह रही थी। उसके एक साथी ने उसे संदिग्ध अवस्था में देखा था, जिसके बाद उसने स्टाफ सदस्यों को इसकी सूचना दी। (Indore Crime News)

‘मुझे कार चाहिए..’ शादी की रस्मों के बीच दूल्हे ने की डिमांड, पूरी न होने पर बिना दुल्हन के वापस लौटी बारात, FIR दर्ज

तीन दिन पहले लगी थी जॉब

कशिश ने इंदौर से ही इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी। उसकी तीन दिन पहले ही जॉब लगी थी। लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, कशिश के पिता रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं। वह कल से किसी का फोन नही उठा रही थी। उसका दोस्त तनिष्क उसे देखने पहुंचा था। तब कशिश का शव बाथरुम के पास पड़ा मिला। मृतका मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली है। मामले में जांच की जा रही है।

पुलिस पूछताछ में छात्रावास के साथियों ने पुलिस को बताया कि कशिश कुछ अज्ञात कारणों से परेशान चल रही थी और पिछले कुछ दिनों से किसी से बात नहीं कर रही थी। पुलिस को यह भी पता चला कि उसने अपने पिता एम. बधवानी से फोन पर बात करना बंद कर दिया था। उसने हॉस्टल में किसी से कोई समस्या भी साझा नहीं की। पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी भी ली है। हालांकि अभी यह संस्पेंस बना हुआ है कि यह आत्महत्या थी या हत्या।