रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। सात महीने पुराने इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बताया कि तगेसिंह नाम के युवक की हत्या की साजिश उसकी पत्नी राज कुंवर ने अपने प्रेमी उमराव सिंह डांगी के साथ मिलकर रची थी। (Ratlam News)
हाईवे पर मिला था शव
23 अप्रैल को मांडवी गांव के रहने वाले तगेसिंह का शव 8 लेन हाईवे पर मिला था। थे। उनके भाई कालू सिंह ने पुलिस को यह सूचना दी थी। शुरुआत में मामला शराब के नशे में बाइक से गिरकर हुई मौत का लग रहा था। फिर भी मृतक के परिजनों शक जताने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। (Ratlam News)
Bhopal Double Murder Case : आरोपी ASI का बड़ा खुलासा, पत्नी-साली के बाद SI को मारने की थी प्लानिंग
उन्होंने पुलिस को बताया कि मृतक की पत्नी राज कुंवर और उमराव सिंह डांगी के बीच अवैध संबंध थे। परिजनों ने पुलिस के सामने मर्डर की आशंका जताई थी। पुलिस ने इस एंगल से मामले की जांच शुरू की, जिसमें पुलिस को पता चला कि तगेसिंह और उसकी पत्नी के प्रेमी उमराव सिंह के बीच इसी बात को लेकर पहले भी झगड़ा हो चुका था।
एसपी अमित कुमार और उनकी टीम ने गहराई से मामले की पड़ताल शुरू की, जिसमें कई खुलासे हुए। जब घटना के सीन को रिक्रिएट किया गया तो पता चला कि सड़क दुर्घटना में बाइक के फिसलने या गिरने के निशान नहीं है। जिससे यह साफ हो गया कि यह एक्सीडेंट नहीं है। पुलिस ने इसके बाद मामले की और गंभीरता के साथ जांच करनी शुरू की।
कॉल रिकॉर्ड्स से हुआ खुलासा
पुलिस ने तगेसिंह, उसकी पत्नी राजकुंवर और प्रेमी उमराव सिंह के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाली। जिसमें राजकुंवर और उमराव के बीच बातचीत होने की बात पता चली। इसके साथ ही पुलिस को तगेसिंह और उमराव की लोकेशन भी एक ही स्थान पर मिली।
पूछताछ में उगला सच
इसके बाद पुलिस ने बिना देरी किए उमराव सिंह को हिरासत में लिया और उससे सख्ती के साथ पूछताछ की। जिसमें उमराव ने जो खुलासा किया वो हैरान करने वाला था। आरोपी के मुताबिक उसने तगेसिंह को पहले बहुत सारी शराब पिलाई। फिर जब वह अपने ससुराल दमाखेडी से लौट रहा था, उमराव उसे 8 लेन हाईवे के पास ग्राम असावती ले गया। जहां उसने तगेसिंह के साथ मारपीट की और पत्थर से सिर पर वार कर उसे मार डाला। हत्या के बाद उसने शव और बाइक को सड़क पर फेंक दिया ताकि वह एक्सीडेंट लगे। पुलिस ने आरोपी पत्नी राजकुंवर और उसके प्रेमी उमराव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह सात महीने पुराने इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया।