भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ी संख्या में जजों के तबादले किए गए हैं। गुरुवार को हाईकोर्ट ने 18 जजों का ट्रांसफर किया। इनमें 11 जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हैं, जबकि 7 जजों को फैमिली कोर्ट के खाली पदों पर तैनात किया गया है।

मध्य प्रदेश राज्य वक्फ ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष, नवीर अहमद खान, को हरदा का जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। ये जज अलग-अलग जिलों में तैनात होंगे और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर अपनी ड्यूटी जॉइन करनी होगी।

 

यहां देखें जजों के तबादले की पूरी सूची: 

 

judge transfer

judge transfer

judge transfer

 

judge transfer