मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां टेम्पो ट्रैवलर पलटने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक गुजरात के अंकलेश्वर से 18 लोग ट्रैवलर में सवार होकर यूपी के अयोध्या जा रहे थे। (Mandsaur News)
ड्राइवर को आई झपकी
पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना इलाके के नारिया बुजुर्ग के पास मुंबई एक्सप्रेस वे पर वाहन पलट गया। बताया जा रहा है कि हादसा ट्रैवलर के ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ। इस घटना में अहमदाबाद की रंजन पत्नी रिंकेश सोनी (33) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार घायलों में से एक महिला रश्मि सिंह की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। (Mandsaur News)
घटना की सूचना मिलने पर गरोठ थाना इंचार्ज मौके पर पहुंचे। गंभीर रुप से घायल हुए लोगों को राजस्थान के झालावाड़ शिफ्ट किया गया है।
Chhatarpur News : पेटीज का स्वाद ले रहे थे लोग, तभी गैस सिलेंडर में हुआ धमाका, 100 मी. दूर तक फैली आग की चपेट में आए 38 लोग
शनिवार को नीमच में हुआ था हादसा
इससे पहले शनिवार को महू-नीमच हाइवे पर गुराड़िया बालाजी चौराहे के पास संगमरमर से भरा ट्रक पलट गया था। जिसमें ट्रक ड्राइवर की संगमरमर के नीचे दबने से मौत हो गई। इसके साथ ही ट्रक में सवार दो अन्य लोग केबिन में फंस गए थे, जिन्हें करीब 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला गया था। बताया जा रहा है कि ट्रक के पलटने से पीछे भरा मार्बल उसके केबिन में आ गया।
मृतक का नाम अभयसिंह पुत्र खुमानसिंह राजपूत (20) है। वह रतलाम जिले के कांडरवासा के रहने वाला है। वहीं घायल हुए दो लोगों के नाम दीपक पुत्र दशरथ बैरागी (23) और राज पुत्र जुझारलाल (19) हैं। दीपका विलांत्री जबकि राज कांडरवासा का रहने वाला है।