भोपाल। शिवपुरी से भोपाल जा रहे एक परिवार के 7 सदस्यों की जिंदगी उस समय संकट में आ गई, जब ब्यावरा के पास उनकी कार के ब्रेक चिपकने की वजह से वह दुर्घटनाग्रस्त होकर खंती में जाकर गिर गई। हादसे के चलते कार के गेट अंदर से लॉक हो गए, जिसकी वजह से कारसवार सभी लोग अंदर ही फंस गए। तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार युवक वारिस खान ने अपने हाथों से कार के शीशों को तोड़ा और सभी को बाहर निकाला। इस दौरान वारिस भी बुरी तरह घायल हो गए। (CM Dr. Mohan Yadav)

मिलेगी 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि

वारिस खान की इस बहादुरी की तारीफ पूरा प्रदेश कर रहा है। गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार से लौटे सीएम मोहन यादव ने भी खुद वारिस खान से वीडियो कॉल पर बात की। उन्होंने वारिस को मध्यप्रदेश का गौरव बताते हुए, उसे एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की। (CM Dr. Mohan Yadav)

वारिस ने सीएम से बात करते हुए उन्हें बताया कि मैं बाइक से बीनागंज जा रहा था। इस दौरान घोड़ा पछाड़ नदी के पास सामने से आ रही कार खंती में गिर गई। मैंने बिना देरी कर अपने हाथ से कार के कांच तोड़े और अंदर फंसे लोगों को एक-एक करके बाहर निकाला। बता दें कि वारिस पेशे से प्लंबर हैं और ब्यावरा के रहने वाले हैं।

Guru Nanak Jayanti 2024 : गुरुद्वारा पहुंचकर CM मोहन यादव ने टेका मत्था, बोले – ‘अखंड भारत के प्रणेता थे गुरुनानक’

‘आप मध्यप्रदेश के गौरव’

मसीहा बनकर लोगों की जान बचाने वाले वारिस की तारीफ करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि आपने बहुत अच्छा काम किया है। मुसीबत के वक्त एक-दूसरे की सेवा करना ही सच्ची मानवता है। आपके इस काम से अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी। आप मध्यप्रदेश के गौरव हैं। बता दें कि सीएम ने मुसीबत में फंसे लोगों की सहायता करने वाले साहसी लोगों को 15 अगस्त के मौके पर सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में राजगढ़ कलेक्टर भी अगले साल 15 अगस्त के मौके पर वारिस को सम्मानित करेंगे।

मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा, ‘शिवपुरी से भोपाल जा रहे एक परिवार के 7 सदस्यों की कार ब्यावारा के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर खंती में गिर गई थी। वहां से गुजर रहे एक नागरिक वारिस खान ने साहस दिखाते हुए कार का कांच तोड़कर सभी को बाहर सुरक्षित निकालकर जान बचाई। वारिस खान की संवेदनशीलता एवं साहस प्रशंसनीय व प्रेरणादायक है। इस साहसिक कदम के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।’