भोपाल। मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीट विजयपुर और बुधनी पर वोटिंग खत्म होने में अब थोड़ा ही समय बचा है। इस बीच विजयपुर से बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत और कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को पुलिस ने अपनी निगरानी से मुक्त कर दिया है। दरअसल, मतदान के दौरान विवाद से जुड़ी घटनाओं के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए दोनों दलों के प्रत्याशियों को नजरबंद कर दिया था। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दोनों को शर्तों के साथ अपनी निगरानी से मुक्त किया है। SDOP विजय भदौरिया का कहना है कि शांतिपूर्ण माहौल को देखते हुए सभी उम्मीदवारों को रिलीज किया गया है। (MP by-election 2024)

बता करें रामनिवास रावत की तो पुलिस ने बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे उन्हें विजयपुर में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में नजरबंद करके रखा था। शाम करीब 4 बजे पुलिस के रिलीज करने के बाद उन्होंने कहा, ‘अब रिलीज़ करने का क्या फायदा, मतदान का समय बहुत कम बचा है। हालांकि, मतदाताओं में बहुत ज्यादा जागरूकता है। इस बार मतदान 85 फीसदी के ऊपर जाएगा। आदिवासी BJP के साथ ही जीत भी BJP की होगी।’ (MP by-election 2024)

MP By-election 2024 : विजयपुर और बुधनी में मतदान जारी, सीएम मोहन यादव ने लोगों से की वोट करने की अपील

हो रही बंपर वोटिंग

श्योपुर जिले में आने वाले विजयपुर विधानसभा सीट पर बंपर वोटिंग हो रही है। मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक विजयपुर में 75.27 फीसदी मतदान हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है मतदान खत्म होने पर यह आंकड़ा 80 फीसदी को पार कर जाएगा।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान रामनिवास रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद विजयपुर सीट खाली हो गई थी। जिस पर नियम के मुताबिक इस्तीफे के 6 महीने के अंदर उपचुनाव हो रहे हैं। इस सीट पर हो रहे चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे।