भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को मतदान होना है, इससे दो पहले विधानसभा क्षेत्र में फायरिंग का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां के ढोढर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले धनायचा गांव में पहुंचकर कुछ बदमाशों ने आदिवासी वोटरों को डराने-धमकाने की कोशिश की। उन्होंने आदिवासी परिवार के लोगो के साथ गालीगलौच और मारपीट करते हुए फायरिंग की। जिसमें दो युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Vijaypur by-election 2024)
9 हथियार बंद युवक पहुंचे गांव
घटना सोमवार रात 10 बजे की है। 9 हथियार बंद बदमाशों ने धनायचा गांव पहुंचे और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एक युवक को बंदूक समेत दबोच लिया और जमकर मारपीट की। ग्रामीणों ने पीट पीटकर युवक को अधमरा कर दिया। (Vijaypur by-election 2024)
Tulsi Vivah 2024 : इस शुभ मुहूर्त पर करें तुलसी विवाह, सभी कष्टों से मिलेगा छुटकारा, घर में बनी रहेगी सुख-शांति
गांव में पुलिस हुई तैनात
घटना की सूचना मिलते ही ढोढर थाने की पुलिस और SDOP राजीव गुप्ता मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने फायरिंग में घायल हुए दो युवकों और ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाकर पीटे गए आरोपी उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
वोट न करने की दी धमकी
हमले में घायल हुए युवकों का आरोप है कि कुछ बदमाश 11 नवंबर (सोमवार) की रात धनायचा गांव की आदिवासी मोहल्ले में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी वोटर पर्ची मांगी और उन्हें मतदान से दूर रहने की धमकी दी। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी।
गरमाई सियासत
विजयपुर में वोटिंग से पहले हुई फायरिंग की घटना के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी के लोग अराजकता फैलाकर गुंडागर्दी की राजनीति करना चाहते हैं। विपक्षी दल ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब आचार संहिता के चलते लाइसेंसी हथियार थाने में जमा हो गए तो फिर ये फायरिंग कैसे हुई?