रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में प्रचार-प्रसार का आज (सोमवार) अंतिम दिन है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। बात करें बीजेपी की तो यहां से पार्टी प्रत्याशी सुनील सोनी के पक्ष में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव मेगा रोड शो करेंगे। (Raipur-South Bypoll )

रोड शो जयस्तंभ चौक में शहीद वीर नारायण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा। ये रोड शो मैन रोड बुढ़ापारा टिकरापारा हरदेव लाला मंदिर पुलिस लाइन के पीछे कालीबाड़ी PWD चौक होते हुए नेताजी चौक में समाप्त होगा। (Raipur-South Bypoll )

महिलाएं कार्यकर्ता भी होगीं शामिल

रैली के आगे सैकड़ों की संख्या में पार्टी की महिला मोर्चा और युवा मोर्चा कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर रोड शो की अगुवाई करेंगे। इस दौरान 50 से ज्यादा जगहों पर विभिन्न व्यापारिक संगठन और सामाजिक संगठन के लोग रैली का स्वागत करेंगे।

रायपुर दक्षिण उप चुनाव : गरमाया स्थानीय और बाहरी का मुद्दा, बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस प्रत्याशी पर साधा निशाना

सुनील सोनी को वोट देने की करेंगे अपील

रोड शो कर भाजपा के सभी दिग्गज नेता पीएम मोदी के 10 साल के कार्य और बीजेपी के पूर्व वर्तमान 11 महीना के कार्यकाल के आधार पर जनता से सुनील सोनी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील करेंगे।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर कसा तंज

मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही सूबे का सियासी पारा भी बढ़ गया है। कांग्रेस के चुनाव में जीत हासिल करने के दावे पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तंज कसा है। उन्होंने इसे मुंगेरी लाल के हसीन सपने बताया है। उन्होंने कहा है कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने जीत के सपने सजाए थे। लेकिन तब भी उनके सारे दावे खोखले साबित हुए थे और बीजेपी ने प्रचंड मतों से जीत हासिल की थी।

कांग्रेस प्रत्याशी करेंगे डोर टू डोर जनसंपर्क

वहीं, उपचुनाव के प्रचार प्रसार के अंतिम दिन कांग्रेस भी अपना पूरा जोर लगाएगी। पार्टी प्रत्याशी आकाश शर्मा डोर-टू-डोर जनसंपर्क के साथ ही रोड शो भी करेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। रोड शो से पहले कांग्रेस के जिला कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज प्रेस वार्ता करेंगे।