खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां स्कूल टीचर द्वारा फोन चलाने से मना करने और उसे छीनने पर 12वीं के छात्र ने 400 फीट ऊंचाई से कूदकर सुसाइड कर लिया। मामला जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर मंडलेश्वर थाना इलाके का है। (Khargone student suicide case)
टीचर ने स्कूल में मोबाइल चलाने से रोका
गुलावड़ स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं के छात्र राज ओसारी (17) स्कूल में मोबाइल से सेल्फी ले रहा था, टीचर और प्रिंसिपल ने उसे ऐसा करने से रोका। इस मामूली बात पर छात्र ने आत्मघाती कदम उठा लिया। सुसाइड करने से पहले छात्र ने अपने माता-पिता जीजा से फोन पर बात भी की थी। (Khargone student suicide case)
जबलपुर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, महाकौशल प्रांत के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों के साथ कई अहम मुद्दों पर करेंगे चिंतन
खाई में लगाई छलांग
फोन न चलाने की बात से नाराज होकर स्कूल से हॉस्टल चला गया। इस बारे में उसके टीचर ने स्कूल के प्रिंसिपल केसी सांड को बताया। प्रिंसिपल ने इसकी जानकारी जिले के काकड़खोदरी भकलाय गांव में रहने वाले छात्र के परिजनों को दी और उन्हें स्कूल बुलवाया। लेकिन माता-पिता और जीजा के समझाने पर भी छात्र नहीं माना और उनके सामने ही हॉस्टल से भाग गया। बाद में उसे ढूंढकर वापस हॉस्टल लाया गया।
इसके बाद छात्र स्कूल से 18 किलोमीटर दूर पर्यटन स्थल जाम गेट पर पहुंचा और जीजा को फोन लगाया। उसने कहा, ”आप मम्मी-पापा को लेकर आ जाओ, मैं जाम गेट से कूदकर आत्महत्या करूंगा।” इसके बाद उसके माता-पिता, जीजा और दोस्त वहां पहुंचे और उसे ऐसा न करने के लिए कहने लगे। लेकिन छात्र नहीं माना और 400 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर उसने सुसाइड कर लिया।
मृतक के जीजा ने बताया, ”मैंने राज से बहुत पूछा लेकिन उसने कोई कारण नहीं बताया। मैं तुरंत जाम गेट पहुंचा और राज को बहुत समझाया। मैंने और उसके दोस्तों ने भी बहुत समझाया। जाम गेट के सुरक्षाकर्मियों सहित सब समझाते रहे, लेकिन वो पास नहीं आने और पास आए तो कूदने की धमकियां देने लगा , जिससे हम भी डर गए। उससे बार बार पूछने पर भी कोई कारण नहीं बताया और मोबाइल रखकर अचानक नीचे गहरी खाई में कूद गया।”
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
कूदने के बाद छात्र को तुरंत खाई से निकालकर मंडलेश्वर अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एकलौते बेटे को खोने से माता-पिता समेत परिजनों रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल मण्डलेश्वर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।