रायपुर। सोमवार को रायपुर की सेंट्रल जेल के बाहर हुए गोलीकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर खुद को छत्तीसगढ़ का डॉन बताने वाले आरोपियों को जब पुलिस थाने लेकर पहुंची तो इनमें से एक लंगड़ाकर चल रहा था तो वहीं दूसरा रोते-बिलखते नजर आ रहा था। (Raipur Jail Firing Case)
पुरानी रंजिश वजह
रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर साहिल नाम के शख्स पर गोली चलाने वाले आरोपियों में एक का नाम शेख शहनवाज उर्फ शानू (25) और शाहरुख (19) है। दोनों रायपुर के मौदहापारा इलाके में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक इनकी चलाई गोली के छर्रे साहिल के कंधे और गर्दन में धंस गए। शहर के अंबेडकर हॉस्पिटल में साहिल का इलाज चल रहा है। (Raipur Jail Firing Case)
जानकारी के मुताबिक घायल साहिल भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उस पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुराने विवाद में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए शेख शहनवाज की गैंग ने उस पर हमला किया। उनका मकसद साहिल की हत्या का था जिसमें वो कामयाब नहीं हो पाए।
Bilaspur Crime: घायल बंदर के साथ बर्बरता, वीडियो वायरल हुआ तो भड़का हिंदू समाज, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने ऐसे दबोचा
पुलिस को शानू और शाहरूख के रायपुर और दुर्ग जिले की सीमा पर नंदनवन के पास छिपे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने 10 टीमें बनाकर इलाके की घेराबंदी की और दोनों को पकड़ा। आरोपियों के पास से पुलिस को 1 देशी कट्टा मिला है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपियों से कर रही है कि उन्हें ये कट्टा कहां से मिला। पुलिस का कहना है कि इनका एक और साथी हिरा छुरा फरार है। पुलिस को इस कांड में शामिल एक और शख्स का नाम मिला है।
जेल प्रशासन अलर्ट
वहीं परिसर के बाहर हुए गोलीकांड के बाद जेल प्रशासन अलर्ट पर है। परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई है। मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। किसी भी शख्स को बिना अनुमति के जेल परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।