भोपाल। सीएम मोहन यादव चुनावी राज्य झारखंड के दौरे पर हैं। यहां सोमवार को उन्होंने रांची जिले के कांके विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. जीतू चरण राम के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान सीएम ने झारखंड की सोरेन सरकार और उनके सहयोगी संगठन कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में दोबारा झामुमो और कांग्रेस गठबंधन की सरकार आई तो यहां भी कश्मीर जैसे हालात होंगे। सीएम ने कहा कि आज यहां के स्थानीय लोगों का हक मारा जा रहा है। हिंदूओं की आबादी 7 फीसदी कम हो गई है। (Jharkhand Assembly Elections 2024)

Pandhurna Crime: चोरी के आरोप में नाबालिग के पैर बांधे, उलटा लटकाया और फिर…,सज़ा को देखकर कांप जाएगी रूह

 

घुसपैठियों को निकालेंगे बाहर 

सीएम मोहन यादव ने राज्य की जनता से बीजेपी का सपोर्ट करने की बात कही। उन्होंने कहा, “मैं सभी से भाजपा का समर्थन करने की अपील करता हूं। झारखंड में विकास की बहुत संभावनाएं हैं। झारखंड में देश का नंबर एक राज्य बनने की क्षमता है और इसे भाजपा जैसे ईमानदार नेतृत्व की जरूरत है। हम झारखंड विधानसभा चुनाव जीतेंगे और बांग्लादेश से आए घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे। सिर्फ वोट बैंक के लिए जेएमएम और कांग्रेस पार्टी घुसपैठियों के साथ खड़ी हैं।” (Jharkhand Assembly Elections 2024)

ईमानदारी और बेईमानी के बीच का चुनाव

सीएम ने कहा, हमारे बाल बच्चों का पेट काटकर ये सारे के सारे मेहनत करने वाले लोग, अपने खून को पसीना कर रहे हैं और ये बेईमान इनको लूट-लूट कर ले जा रहे हैं। यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच का नहीं है। ये चुनाव हेमंत सोरेन और बीजेपी का नहीं है..ये चुनाव बेईमानी और ईमानदारी के बीच का है।

उन्होंने राजस्व घोटाले में फंसे मौजूदा सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एक तरफ बेईमान हैं, जिसका नमूना आपको मालूम है, जो जेल की सजा काटकर आ रहे हैं। उनकी बेईमानी की वजह से ही उनके खिलाफ इतने मुकदमे चल रहे हैं। लेकिन, उनकी हिम्मत देखो। मैं आज सोचता हूं तो डर जाता हूं, मैं भी सरकार का मुखिया हूं। लेकिन, सरकार का मुखिया ही ये सब करना पड़ेगा तो उसे डूब मरना पड़ेगा।’