भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज से छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव शुरू होगा। छत्तीसगढ़ के गठन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल अटल बिहारी वाजपेयी जी का बड़ा योगदान है। विकास से लेकर हर तरह से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का रिश्ता है। साथ ही उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में छत्तीसगढ़ का विकास डगमगा गया था।(CM Mohan Yadav)
‘हमारे संबंध सदैव अटूट रहेंगे’
दरअसल, सीएम मोहन यादव ने झारखंड रवाना होने से पहले मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश का एक हिस्सा रहा है, हमारे संबंध सदैव अटूट रहेंगे। छत्तीसगढ़ के गठन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हालांकि, छत्तीसगढ़ कुछ समय के लिए गलत सरकार के कारण पीछे रह गया था, लेकिन अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश आगे बढ़ रहा है।(CM Mohan Yadav)
आज झारखंड और छत्तीसगढ़ के दौरे पर CM मोहन यादव, BJP प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा और बैठक, रायपुर में राज्योत्सव कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर हाथियों के आकस्मिक आगमन को नियंत्रित करने के लिए एक तालमेल स्थापित किया जाएगा, जिससे कि बड़े जानवरों के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों से बचा जा सके। सीएम मोहन ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से बातचीत की जाएगी।