भोपाल। ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ शुरू हो गया है। यह एशिया का सबसे बड़ा ‘फ्लोटिंग सोलर प्लांट’ है। इसकी कुल क्षमता 278 मेगावाट है। सीएम मोहन यादव ने जानकारी देते हुए इसको मध्य प्रदेश के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है।(Floating Solar Plant)

 ‘फ्लोटिंग सोलर प्लांट अत्यंत हर्ष का विषय’

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मां नर्मदा के आंचल पर तैरता एशिया का सबसे बड़ा ‘फ्लोटिंग सोलर प्लांट’ पावन दीप पर्व पर अत्यंत हर्ष का विषय है कि ‘ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट’ द्वारा आज से 278 मेगावाट की अपनी पूर्ण क्षमता के साथ विद्युत उत्पादन प्रारंभ हो गया है। यह उपलब्धि ‘ग्रीन ऊर्जा एवं ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता’ की ओर मध्यप्रदेश का एक महत्वपूर्ण कदम है।’(Floating Solar Plant)

तिरंगा फहराकर राज्य उत्सव का हुआ शुभारंभ, CM मोहन ने सेना के अत्याधुनिक टैंकों और हथियारों की प्रदर्शनी भी देखी

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘ओंकारेश्वर में मां नर्मदा के आंचल पर तैरता यह ‘फ्लोटिंग सोलर प्लांट’ सोलर एनर्जी के क्षेत्र में मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक उपलब्धि है। कभी अंधेरे में डूबा मध्य प्रदेश आज बिजली के क्षेत्र में सरप्लस है, यह मध्य प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों से ही संभव हो पाया है। हम भविष्य में भी ऐसे नवाचारों को अपनाकर प्रदेश को ‘रोशन प्रदेश, स्वर्णिम प्रदेश’ बनाए रखने हेतु निरंतर कार्यरत रहेंगे।’