भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों को दिवाली पर बड़ा तोहफा देते हुए डीए (महंगाई भत्ता) 4% बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों को खुशी की लहर दौड़ गई है। यह निर्णय जनवरी 2024 से लागू होगा। (Mohan Yadav government)

46 से बढ़कर 50 फीसदी हुआ डीए

सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों का डीए अब 46 से बढ़कर 50% हो गया है। इससे उनको हर महीने 620 रुपए से 5640 रुपए का फायदा होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार डीए में बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा, ‘राज्य सरकार ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। दीपावली के मौके पर इसकी बधाई डबल हो जाती है। 1 नवंबर मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस भी है। आप सब अपनी लगन, मेहनत, सकारात्मक सोच के कारण पूरे देश के अधिकारियों-कर्मचारियों में विशेष पहचान रखते हैं। इस नाते सरकार का भी उत्तरदायित्व है कि आपके हितों का ध्यान रखें।’ (Mohan Yadav government)

CM Mohan In Satna: “खेल हमारे जीवन को अनुशासन देते हैं और विवेक को स्वस्थ रखते हैं”, खेलकूद समारोह में बोले CM मोहन यादव

इस तरह बढ़ेगी सैलरी

महंगाई भत्ता (डीए) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद प्रथम श्रेणी के अधिकारी की सैलरी में 4924 से लेकर 5640 रुपये की बढ़ोतरी, द्वितीय श्रेणी के अधिकारी की तनख्वाह में 2244 से लेकर 3196 रुपये की बढ़ोतरी, तृतीय श्रेणी के कर्मचारी की सैलरी में 780 से लेकर 1308 रुपये की बढ़ोतरी और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचीरी की सैलरी में 620 से लेकर 720 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी।

हालांकि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते को मिलने वाले डीए की तुलना में एमपी के कर्मचारियों को अभी भी तीन फीसदी कम डीए मिलता है। केंद्रीय कर्मचारियों को जहां 53 फीसदी डीए मिलता है तो वहीं मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ोतरी के बाद भी 50 फीसदी हुआ है।