सतना। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या की तरह राज्य सरकार चित्रकूट के भी विकास में कोई कमी नहीं रखेगी। यूपी और हमारी एमपी की सरकार मिलकर ऐसा काम करेगी की आनंद आ जाएगा। उन्होंने शनिवार को सतना जिले के चित्रकूट में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव के समापन समारोह में यह बात कही। (CM Dr. Mohan Yadav)
Mohan Yadav Appeal: “पथ विक्रेताओं से सामान खरीदकर रोशन करें गरीबों की दीपावली”, वीडियो जारी कर सीएम की भावुक अपील
‘यहां मर्यादा पुरूषोत्तम कहलाए प्रभू श्रीराम’
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम के चरित्र प्रसंगों को समेटे चित्रकूट का यह क्षेत्र अलग-अलग स्वरूपों के साथ मनोरम है। चित्रकूट की धरती पर भगवान श्रीराम मर्यादा पुरूषोत्तम कहलाये, जिन्होंने एक आज्ञाकारी पुत्र और भाई से भाई के प्रेम का प्रेरणास्पद उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि श्रीराम के जीवन के हर चरित्र और प्रसंग हमें जीवन मूल्यों के शिक्षा और प्रेरणा देते हैं। (CM Dr. Mohan Yadav)
आवत देखि लोग सब कृपासिंधु भगवान।
नगर निकट प्रभु प्रेरेउ उतरेउ भूमि बिमान॥आज आरोग्य धाम चित्रकूट में आयोजित “अंतर्राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव” में सहभागिता की।
इस रामलीला में अपनी प्रस्तुति देकर कलाकारों ने रामायण के चरित्रों को जीवंतता प्रदान की। रामलीला में सहभागिता करने वाले… pic.twitter.com/VYjfOQ3Ka0
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 26, 2024
‘चित्रकूट को सबसे अच्छा बनाना हमारा संकल्प’
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान श्रीराम के तीर्थ चित्रकूट को सबसे अच्छा बनाना सरकार का संकल्प है। उन्होंने कहा कि भौतिक संरचना के साथ समाज में बदलाव लाने की संकल्पना भी होनी चाहिए।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में सभी त्यौहारों को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। पिछले दिनों पुरूषार्थ और पराक्रम के प्रतीक दशहरा को सरकार ने मनाया। अब तय किया गया है कि दीवाली के अवसर पर गोवर्धन पूजा का पर्व मंत्रिमण्डल के सहयोगी और जनप्रतिनिधियों के साथ मनाएंगे और लोगों को अपने घरों में गौमाता पालने के लिए प्रेरित करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में देश की तुलना में मध्यप्रदेश की दुग्ध उत्पादन क्षमता 9 प्रतिशत है। इसे हम अगले 2 सालों में 20 प्रतिशत तक ले जायेंगे। पशुपालन को प्रोत्साहन देने किसानों की तरह पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन पर बोनस दिया जायेगा। गौमाता पालने को प्रोत्साहन भी दिया जायेगा और घर-घर में गोवर्धन पूजा भी की जायेगी। बडी गौशालाओं को मध्यप्रदेश सरकार वित्तीय मदद करेगी।’
सीएम ने पत्नी के साथ देखा रामलीला का मंचन
बता दें कि सीएम डॉ. यादव शनिवार शाम सतना जिले दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। उन्होंने यहां के राघव प्रयाग घाट पर मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग की तरफ से आयोजित सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामलीला उत्सव के समापन समारोह में सहभागिता की। इस दौरान सीएम ने अपनी पत्नी सीमा यादव साथ बैठकर रामलीला का मंचन भी देखा।
इससे पहले सीएम के चित्रकूट पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। आरोग्य धाम चित्रकूट के हैलीपेड पर प्रदेश के धर्मस्व, संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह और विधायक भी मौजूद रहे।