दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों की एक और कायराना करतूत देखने को मिली है। अपने ऊपर लगातार हो रही सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए माओवादियों ने डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवान के भाई पर जानलेवा हमला किया है। जानकारी के मुताबिक 8 से 10 नक्सलियों ने धारदार हथियार से युवक पर हमला किया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे किरंदुल अस्पताल से जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जांच हो रही है। (Dantewada Naxalite Attack)
नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले को पुलिस ने सिखाया सबक, गिरफ्तार कर निकाला जूलूस
बड़ा भाई समझकर किया हमला
जानकारी के मुताबिक घटना जिले के किरंदल थानांर्गत आने वाले हिरोली गांव की है। यहां बुधवार की नक्सली DRG जवान को मारने पहुंचे थे, लेकिन उसके भाई पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक हिरोली गांव का रहने वाला लक्ष्मण कुंजाम का रहने वाला है। इसका भाई देवा दंतेवाड़ा में डीआरजी में पदस्थ है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 8-10 की संख्या में नक्सली उसके घर पर पहुंचे थे। उन्होंने घर के बाहर से देवा को आवाज लगाई। आवाज सुनकर उसका भाई लक्ष्मण घर के बाहर आया। (Dantewada Naxalite Attack)
नक्सलियों ने उसे देवा समझकर उस पर धारदार हथियार से वार कर दिए, जिससे वो नीचे गिर गया। उसे मरा हुआ जानकर नक्सली उसे उसी अवस्था में छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकले।
मेडिकल कॉलेज किया रेफर
नक्सलियों के वहां से जाने के बाद परिजन लक्ष्मण को घायल अवस्था में किरंदुल अस्पताल ले गए जहां से उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये आपसी रंजिश है या नक्सली वारदात पुलिस इसकी जांच कर रही है।