रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में आज (बुधवार) पांचवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित होने जा रहा है। इसके पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस पर बात की। उन्होंने इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को बड़ा अवसर बताते हुए कहा कि यह अब तक की सबसे सफल कॉन्क्लेव होगी। उन्होंने कहा कि अभी तक एमपी में पौने तीख करोड़ रुपये का प्रस्ताव मिला है। तीन लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं। (Rewa Regional Industry Conclave)
विकास का नया कीर्तिमान बनाएगा विंध्य
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा प्रदेश सरकार अपने गठन के साथ ही लगातार मध्यप्रदेश के औद्योगिक निवेश और रोजगार की दिशा में लगातार युवाओं को अवसर मिले, हमारे हर युवा के हाथ में काम मिले इसलिए सभी सेक्टर में समान रूप से काम कर रहे हैं। खासकर हमारे आईटी का सेक्टर या एमएसएमई उद्योग का सेक्टर हो, हेवी इंडस्ट्री से लेकर फूड इंडस्ट्री तक सभी क्षेत्रों में लगातार रोजगार निवेश के अभियान में हम लगे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा प्रदेश का अहम क्षेत्र है, जो विंध्य और बुंदेलखंड को जोड़ते हुए विकास के लिए एक नया कीर्तिमान गढे़गा। (Rewa Regional Industry Conclave)
#InvestMP#RisewithRewa#RewaRisingRIC pic.twitter.com/2T7m9MARHQ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 23, 2024
MP News : नगरीय निकाय की तरह अब सरपंच के खिलाफ भी लाया जा सकेगा अविश्वास प्रस्ताव, पंचायत राज अधिनियम में होगा संशोधन
मिले सुखद परिणाम
सीएम ने कहा कि अभी तक प्रदेश के अंदर उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर और सागर में हम रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव कर चुके हैं और इसे सफल बनाने के लिए मुंबई, कोयंबतूर, बेंगलुरु और कोलकाता समेत अन्य स्थानों पर रोड शो करके भी आए हैं। जिसके सुखद परिणाम भी मिले हैं।
उन्होंने कहा कि रीवा में पांचवीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित होने के अवसर पर राज्य में अलग-अलग स्थानों की कई इंडस्ट्री के भूमि पूजन और लोकार्पण के काम भी करेंगे। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार के साथ हम विकास के इस क्रम को लगातार जारी रखेंगे।
बता दें कि उद्धाटन समारोह के बाद सीएम विंध्य इलाके में निवेश प्रस्तावों को लेकर उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद सीएम शाम 6 बजे एयरपोर्ट रीवा से वायुयान से प्रस्थान कर शाम 6.50 बजे एयरपोर्ट भोपाल पहुंचेगे।