दमोह। प्रदेश में दिवाली से पहले अवैध पटाखा फैक्ट्रियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दमोह में पुलिस-प्रशासन ने अवैध तरीके से संचालित पटाखा फैक्ट्री में दबिश दी। टीम ने भारी मात्रा में पटाखे जब्त कर संचालक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।(Damoh Factory)
पुलिस प्रशासन ने पटाखा फैक्ट्री पर मारा छापा
दरअसल, यह मामला जबेरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगपुर का है। जहां मंगलवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने पटाखा फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की थी। जहां से संचालक राजेश करेड़े को धर दबोचा। इस दौरान टीम ने फैक्ट्री का लाइसेंस पेश करने को कहा, लेकिन संचालक कोई वैध दस्तावेज पेश न कर सका। जिसके बाद टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में पटाखा बनाने के माल समेत बड़ी संख्या में बने पटाखे जब्त किए हैं।(Damoh Factory)
दिसंबर तक 1 लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू, कैबिनेट बैठक में हुआ बड़ा निर्णय
मामले में सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुड़े ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री की खबर मिली थी। जिस पर जबेरा तहसीलदार विवेक व्यास, नायब तहसीदार राजेश साहू और पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई की। फैक्ट्री अवैध तरीके से संचालित की जा रही थी। संचालक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।