भोपाल। मध्यप्रदेश की चर्चित आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन एक बार फिर चर्चा में हैं। हर मुद्दे पर अपनी बात को बेबाकी से रखने वाली शैलबाला ने इस बार मंदिरों में लगे लाउडस्पीकरों पर सवाल उठाया है। जिसके बाद एक बार फिर प्रदेश में लाउडस्पीकर के मुद्दे पर बहस छिड़ गई है। (IAS Shailbala Martin)

कूनो नेशनल पार्क में बढ़ने वाला है चीतों का कुनबा, गुड न्यूज देनी वाली है ‘वीरा’, CM मोहन यादव ने दी जानकारी

पत्रकार के ट्वीट को किया रिट्वीट

दरअसल, लाउड स्पीकर को लेकर उनकी ये टिप्पणी जाने माने पत्रकार मुकेश कुमार के सोशल मीडिया पोस्ट पर आई। इस पोस्ट में उन्होंने मस्जिदों के सामने तेज आवाज में डीजे बजाने पर बात की गई थी। इस पर आईएएस अधिकारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर की आवाज से कोई डिस्टर्ब नहीं होता? (IAS Shailbala Martin)

मुकेश कुमार ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “तर्क ये दिया जा रहा है कि मस्जिदों से लाउड स्पीकर से अज़ान की आवाज़ें जब लोगों को डिस्टर्ब करती हैं तो मस्जिदों के सामने डीजे बजाने से परेशानी क्यों होना चाहिए? लेकिन डीजेवादियों से एक सवाल है कि अगर मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटा दिए जाएं तो क्या डीजे और गंदी नारेबीज़ी बंद हो जाएगी? नहीं होगी। फिर किसी और बहाने से ये सब किया जाएगा क्योंकि इस धार्मिक प्रतिद्वंद्विता के पीछे राजनीति है, वह इसे रुकने नहीं देगी।”

मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए आगे लिखा, “मुसलमानों को समझदारी दिखाते हुए एक मौक़ा डीजेवादियों को देना चाहिए। मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटा लें। खुदा तो वैसे भी सुन लेगा, क्योंकि वह बहरा नहीं है।”

और मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर का क्या?

मुकेश कुमार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शैलबाला मार्टिन ने कहा, “और मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर, जो कई कई गलियों में दूर तक स्पीकर्स के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, जो आधी आधी रात तक बजते हैं उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता।”

बता दें कि शैलबाला मार्टिन इससे पहले भी सोशल मीडिया पर लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण का मुद्दा उठा चुकी हैं।

मंत्रालय में पदस्थ हैं आईएएस

शैलबाला मार्टिन मध्यप्रदेश कैडर की 2009 बैच की अधिकारी हैं। वह वर्तमान में मंत्रालय में तैनात हैं। इससे पहले उन्होंने अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ पदों पर काम किया है। अपनी सख्त प्रशासनिक शैली के लिए पहचाने जाने वाली 57 साल की उम्र में विवाह रचाकर चर्चा में आई थीं। उन्होंने प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश पाठक के साथ साल 2022 में शादी की थी।