रायपुर। यदि आपके पास कोई यूनिक आइडिया या फिर किसी समस्या को दूर करने का उपाय है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में पहला इनोवेशन हब (आई हब) तैयार किया जाएगा। जिसमें रजिस्ट्रेशन के बाद छत्तीसगढ़ का कोई भी नागरिक अपने आइडिया को डेवलप कर सकता है। इसके लिए वह आई हब में मौजूद लैब से लेकर अन्य संसाधनों का उपयोग कर सकता है। (Chhattisgarh Innovation Hub)

नहीं होगी उम्र की सीमा

राजधानी रायपुर में बनने वाले इनोवेशन हब की खास बात ये होगी कि इसमें कोई भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है। मतलब यहां उम्र की कोई सीमा नहीं होगी। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक अपने यूनिक आइडिया पर यहां काम कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें एक्सपर्ट्स की सहायता भी मिलेगी। इसके बाद उन्हें इंडस्ट्रियल सपोर्ट भी उपलब्ध कराया जा सकेगा। (Chhattisgarh Innovation Hub)

Bemetra: सिलेंडर से भरे ट्रक से टकराई यात्री बस, 24 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर

मिलेगी फंडिंग

इंडस्ट्रियल फंडिंग के अलावा इनोवेशन हब में स्टार्टअप शुरू करने वाले फंडिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। फिलहाल आईहब की स्थापना के लिए सरकार जमीन तलाश रही है। डिप्टी सीएम व तकनीकी शिक्षा मंत्री विजय शर्मा ने इसके बारे में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि राज्य के ऐसे युवा, जिनके पास इनोवेशन है, उन्हें मंच प्रदान करने के लिए रायपुर में जल्द ही नया संस्थान शुरू होने वाला है। इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उन्होंने कहा कि पंजीयन होने के बाद युवाओं को ट्रेंड करेंगे, साथ ही उन्हें सभी तरह के संसाधन भी उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए अहमदाबाद में संचालित आई-हब से एमओयू हो गया है।

बता दें कि ई-हब अहमदाबाद में वर्तमान में कई सारे प्रोग्राम संचालित हैं। जिसमें सबसे पहला है स्टार्टअप सृजन। इसके तहत किसी आइडिया से प्रोडक्ट को तैयार करने, प्रोटोटाइप तैयार करने और उसे मार्केट तक ले जाने के लिए 2.50 से 10 लाख रुपए तक का फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है।