रायगढ़। शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के गढ़उमरिया के पास दो ट्रेलर में आग लग गई। खड़े ट्रेलर में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहां मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।फायर फाइटर्स ने आग बुझाने के लिए कई फायरटेंडर का सहारा लिया और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे।(Raigarh Fire)
अचानक आग लगने से मची अफरा-तफरी
हालांकि, अभी तक आग लगने की जानकारी सामने नहीं आ सकी है, लेकिन स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क पर खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी के कारण वहां काफी भीड़ लग गई थी।(Raigarh Fire)
फायर ब्रिगेड ने स्थिति पर पाया नियंत्रण
घटना से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन समय पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।(Raigarh Fire)
उड़ान भरते ही प्लेन की टूटी खिड़की, सतर्कता दिखाते हुए पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग
हालांकि स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। ट्रेलर मालिकों को भी सूचना दे दी गई है, ताकि वो नुकसान का आकलन कर सकें।