रायपुर। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र, झारखंड के साथ छत्तीसगढ़ की एक मात्र रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान कर दिया है। यहां 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।(CG by-election)

बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने से खाली हुई सीट

लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर लोकसभा सीट से टिकट दी थी। जहां से उन्होंने जीत दर्ज की। उनकी जीत के बाद रायपुर दक्षिण एक मात्र ऐसी सीट है, जहां उपचुनाव होंगे। इस सीट पर वोटिंग की तारीख 13 नवंबर घोषित की गई है, जबकि काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। इसके लिए 18 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा, 25 अक्टूबर नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख है जबकि 30 अक्टूबर तक नाम वापसी हो सकेगी।(CG by-election)

उम्मीदवार को लेकर तैयार बीजेपी

वहीं रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में बीजेपी ने अपने नेताओं की बैठक आयोजित की थी। जिसमें कई संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया था।(CG by-election)

सूरजपुर हत्याकांड का आरोपी कुलदीप साहू गिरफ्तार, हेड कॉन्सटेबल की पत्नी-बेटी की हत्या कर हुआ था फरार

कांग्रेस ने चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया

दूसरी तरफ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट जीतने के लिए कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने 9 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया है। यह समिति पूरी चुनावी तैयारियों पर नजर रखेगी। कांग्रेस की उपचुनाव समिति में 6 पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायक समेत सीनियर नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, मोहन मरकाम, शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू समेत कई नेता शामिल हैं।