श्योपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जिले के वीरपुर में “संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के जागरूकता सम्मेलन” में पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के साथ जीवन के आधार ‘वन एवं वन्य जीवन संरक्षण’ के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत की जीत का दावा भी कर दिया।(Mohan Yadav Announcement)
‘आज विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है वीरपुर’
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार के दौर में सड़क, बिजली और पानी जैसी जरूरी सुविधाओं से कोसों दूर, प्रकृति की गोद में बसा वीरपुर क्षेत्र आज विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। विकास की ये गंगा अविरल प्रवाहित होती रहे, बीजेपी सरकार का यही उद्देश्य है।(Mohan Yadav Announcement)
करोड़ों की सौगात
सीएम ने शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वन समिति के सदस्यों के बच्चों को स्कूल बैग का वितरण कर क्षेत्र को विकास की सौगात देते हुए 57 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।
‘वनों के विकास के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं’
इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि वनों के विकास के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। वनों के अंदर जो निवास करते हैं, जो प्रकृति के साथ तालमेल करते हैं, उनकी सभी जरूरतें पूरी करेंगे। वनोपज बेचने का अधिकार उन्हें दिया गया है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य में पेसा एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। वनों के विकास के लिए राज्य सरकार सजग है।(Mohan Yadav Announcement)
‘PM मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा चहुंमुखी विकास’
पीएम मोदी के नेतृत्व में वन क्षेत्र निवासियों का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है। वन ग्राम में वनोपज बेचने का अधिकार वन ग्राम निवासियों को दिया जाएगा। कार्यक्रम में वनाधिकार पट्टे भी वितरित किए गए।
‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव निरंतर होंगे’
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव निंरतर होंगे। ये कॉन्क्लेव लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलवाने का दायित्व हमारा है। हमारे युवा एग्री, आईटी आदि क्षेत्रों में प्रगति करें, इसके लिए सरकार पूरी मदद करेगी।(Mohan Yadav Announcement)
‘विकास के मामले में किसानों और गरीबों के साथ है सरकार’
उन्होंने कहा कि विकास के मामले में सरकार किसानों, गरीबों के साथ है। जनजातीय समाज को विशेष लाभ दिया जा रहा है। वीरपुर में कॉलेज खोला जाएगा। वीरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन किया जाएगा। यहां मौजूद अस्पताल को उन्नत करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि वन क्षेत्र में विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। वन क्षेत्र में रहने वाले भाई-बहन प्रकृति के बीच संतुलन बनाते हुए “जियो और जीने दो” की भावना को चरितार्थ करते हैं।(Mohan Yadav Announcement)
‘आखिरी छोर के व्यक्ति के साथ खड़ी है सरकार’
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के मामले में सरकार हमेशा जनता के साथ है। गरीब, किसान, महिलाओं और गांव के आखिरी छोर के व्यक्ति के साथ सरकार खड़ी है। स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार किया गया है। एयर एम्बुलेंस के माध्यम से गांव के बीमार व्यक्ति को शहरों के बड़े अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।(Mohan Yadav Announcement)
‘आगरा और दिल्ली तक भेजने की व्यवस्था की जाएगी’
इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर आगरा और दिल्ली तक भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी। विमान में डॉक्टर, नर्स समेत जीवन-रक्षा के लिए आवश्यक उपकरणों और दवाई की उपलब्धता रखी जाएगी। यह गरीबों का भला करने वाली सरकार है।(Mohan Yadav Announcement)
‘दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए दिया जाएगा अनुदान’
मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार के सभी क्षेत्रों में प्रयास करने के साथ ग्रामीण स्तर पर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए ग्राम वासियों को अनुदान दिया जाएगा। गेहूं और सोयाबीन की तरह ही दूध के उत्पादन पर भी बोनस दिया जाएगा।(Mohan Yadav Announcement)
‘नवीन आबादी का क्षेत्र किया जाएगा निर्मित’
सीएम मोहन यादव ने कलेक्टर श्योपुर को जनजातीय प्रमाण-पत्र बनाने और उनके वितरण कार्य को तेजी से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में बसने के लिए आबादी के लिए आवश्यकता और सुविधा के अनुसार नवीन आबादी का क्षेत्र निर्मित किया जाए।(Mohan Yadav Announcement)
सीएम मोहन ने वीडी शर्मा की मां से लिया आशीर्वाद, प्रदेश अध्यक्ष की मां ने मुख्यमंत्री को खिलाए फल
चंबल नदी पर बनेगा पेंटुल पुल
मुख्यमंत्री ने कहा कि वीरपुर के क्षेत्रीय विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वीरपुर में नंदी गांव से गवघाट तक चंबल नदी पर पेंटुल पुल बनाया जाएगा। इससे राजस्थान की करौली माता और सवाई-माधोपुर तक आवागमन की सुविधा मिलेगी।