इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां नौकरी दिलवाने के नाम पर एक महिला से एक करोड़ रुपये ऐंठ लिए गए। जिन लोगों ने महिला को ठगा है वो रिश्ते में उसकी मुंहबोली नानी के बहु-बेटे हैं। उन्होंने महिला से कहा था कि उनके ताऊ की अमेरिका में कंपनी है जहां वो उसे एक लाख रुपये महीने की सैलरी पर रखेंगे। इसके बाद उन्होंने महिला से वीजा के नाम पर भी लाखों रुपये ऐंठे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (indore crime news)
छतरपुर गोलीकांड के आरोपी ने किया सुसाइड, एसपी को सोशल पर बताई लोकेशन, पकड़ने पहुंची पुलिस के सामने खुद को मारी गोली
महू थाने में दर्ज कराई शिकायत
महिला का नाम हेमा मंगतानी है जो कि शहर के जूनी इलाके में रहती है। शनिवार को उसने महू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया, ‘बीना पोहानी जयपरामपुर कॉलोनी में रहती है। हम उनके परिवार को बचपन से जानते हैं। मैं बीना को मुंहबोली नानी कहती हूं। अगस्त 2015 में उनके घर गई थी। यहां उनके बेटे लोकेश और बहू एकता से फोन पर बात हुई। दोनों मुंबई में रहते हैं।’ (indore crime news)
ताऊ की कंपनी में काम दिलाने की कही बात
हेमा ने आगे कहा, ‘बात करने के दौरान एकता ने बताया कि हमारे ताऊ अमोल जिकर की अरोरा क्रिएशन के नाम से अमेरिका में कंपनी है। जो मसाला बेचने का काम करती है। कंपनी में स्टोर कीपर की नौकरी के लिए लड़की की आवश्यकता है, जो तुम्हारे लिए परफेक्ट है। अमेरिका जाने के लिए वीजा बनवाना पड़ेगा, जिसमें आधा पेमेंट करना होगा। बाकी का पेमेंट ताऊ कर देंगे।’
स्टोर के मालिक का कॉन्टैक्ट दिया
हेमा ने बताया, ‘एकता ने रहने की व्यवस्था और सैलरी के बारे में बात करने के लिए अमोल जिकर जिनका परवर्तित नाम चरनजीत सिंह अरोरा, रोनक मेहता और किष्टी अरोरा के नंबर दिए। इन सभी से वॉट्सएप पर बात होने लगी। उन्होंने हर महीने 1 लाख रुपए सैलरी मिलने की बात भी बताई। इसके साथ ही रहने-खाने के लिए कंपनी की तरफ से भुगतान करने की बात कही। अमोल जिकर ने खुद को कंपनी का मालिक और रौनक को अपना बेटा और किष्टी को बहू बताया।’
वीजा के लिए मांगे बैंक डिटेल
हेमा ने बताया, ’12 अगस्त 2015 को अरोरा क्रिएशन के नाम से उसे एक ऑफर लेटर मेल के जरिए मिला। जिसमें सैलरी, रहने-खाने की सुविधा और मेडिकल सुविधा के बारे में जानकारी दी गई थी। एकता ने कॉल कर बताया कि अगर वह नौकरी करने के लिए तैयार है तो उसे वीजा बनवाना पड़ेगा, जिसके लिए अकाउंट की डिटेल मांगी गई। इसके बाद 40 हजार रुपए वीजा के मांगे। ये रुपए हेमा ने आईसीआईसीआई अकाउंट से भेजे। इसके बाद प्रक्रिया शुरू की, जिसमें पासपोर्ट, पैन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज मेल किए।’