दमोह। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार स्वाधीनता संग्राम और सुशासन जैसे क्षेत्रों में देश के लिए अहम योगदान देने वाली वीरांगनाओं की स्मृति में कई प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज (5 अक्टूबर) को वीरांगना रानी दुर्गावती के सम्मान में दमोह के सिंग्रामपुर में मोहन कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। सीएम मोहन यादव के साथ उनका पूरा मंत्रीमंडल और उच्च प्रशासनिक अमला 5 अक्टूबर के दिन ऐतिहासिक स्थल सिंग्रामपुर में होगा। कैबिनेट बैठक के साथ ही सभी मंत्री अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। (Mohan Cabinet Meeting)
3 करोड़ के अवैध मादक पदार्थ के साथ 4 गिरफ्तार, 3 किलो एमडी ड्रग्स और डोडाचूरा जब्त
यह कार्यक्रम होंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत योजना की हितग्राही महिलाओं के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खाते में भी राशि ट्रांसफर की जाएगी। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में अनुदान राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी होगा। हरदुआ गांव जामशा विकासखंड बटियागढ़ के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान होगा। (Mohan Cabinet Meeting)
इस योजना को मिल सकती है मंजूरी
रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर उनके राज्य की राजधानी रही दमोह के सिंगौरगढ़ किले में होने वाली इस कैबिनेट मीटिंग में रानी दुर्गावती ‘श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना’ को मंजूरी दी जा सकती है। योजना में मोटे अनाज की पैदावार करने वाले किसानों को कोदो-कुटकी जैसे अनाजों पर 1 हजार रुपए प्रति क्विंटल बोनस के प्रावधान होंगे।