सीधी। मंदिर में जब भी कोई चोरी की घटना सामने आती है। तो अक्सर आप ने देखा और सुना होगा कि, चोर मूर्ति चुरा कर ले गए, आभूषण ले गए या दान पेटी, लेकिन मध्य प्रदेश के सीधी से चोरों का ऐसा कारनामा सामने आया है जिससे लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई।(Sidhi News)
पूरा मंदिर ही चुरा कर ले गए चोर
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां चोरों ने मंदिर में चोरी नहीं की, बल्कि पूरा मंदिर ही ले गए। दरअसल, जिले के आदिवासी अंचल कुसमी के बीच जंगल में आस्था का केंद्र रुर्रानाथ धाम स्थित है। जिसके ठीक बगल में मां जगदंबा का मंदिर बना हुआ था जो हजारों साल पुराना बताया गया है। इस मंदिर में नवरात्रि के पहले ही दिन मां जगदंबा की मूर्ति तो मूर्ति चोर मंदिर ही चुरा कर ले गए या यूं कहे की उखाड़ कर ले गए।(Sidhi News)
छत्तीसगढ़ OBC आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति, नेहरू राम निषाद को मिली जिम्मेदारी
नवरात्रि के पहले दिन जब श्रद्धालु माता के दर्शन करने मंदिर के पास पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि वहां से माता की मूर्ति ही नहीं बल्कि मंदिर ही गायब हो गया। उसे जेसीबी के माध्यम से खोदकर चोर उठाकर ले गए। जानकारी लगते ही क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को इसकी सूचना दी गई। जहां मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।