रीवा। रीवा में एक बदमाश ने माता की प्राचीन मूर्ति के साथ अभद्रता की। जानकारी के मुताबिक उसने मूर्ति पर पेशाब की, जमीन पर पटका और उस पर पैर रखा। फिर कुछ दूरी पर उसे फेंक दिया। इस घटना को वहां मौजूद एक महिला ने देख लिया और अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद आक्रोश फैल गया। पहले ग्रामीणों ने मूर्ति के शुद्धिकरण के लिए तमस नदी में डाला और फिर बदमाश के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मंदिर के पास धरने पर बैठ गए। (Rewa News)

आतंकियों के निशाने पर महाकाल मंदिर! दी बम से उड़ाने की धमकी, हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक को भेजा धमकी भरा लेटर

पुलिस ने किया केस दर्ज

घटना मंगलवार शाम के समय जिले के त्योंथर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले शंकरपुर गांव की है। ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार सुबह नई गढ़ी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। (Rewa News)

एनएसए के तहत हो कार्रवाई

आरोपी का नाम हिंचलाल साकेत है जो कि गांव के पास ही रहता है। आक्रोशित ग्रामीण उसको गिरफ्तार कर उस पर एनएसए के तहत एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। त्योंथर एसडीएम संजय जैन बुधवार दोपहर करीब 3 बजे मौके पर और गुस्साए ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। साथ ही कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया।

बता दें कि जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर शंकरपुर गांव में एक चबूतरा बना है। यहां जालपा माता की एक प्राचीन मूर्ति स्थापित है। कई लोग कुलदेवी के रूप में जालपा माता की पूजा करते हैं। यहां लोग बच्चों का मुंडन, कनछेदन संस्कार करवाने भी आते हैं। चबूतरे पर माता की मूर्ति के साथ ही हनुमान जी और शिवलिंग भी स्थापित है।