श्योपुर। देश में दो साल पूरे कर चुका चीता प्रोजेक्ट अब अहम चरण में प्रवेश करने जा रहा है। कूनो नेशनल पार्क में बाड़े में बंद चीते जल्द खुले जंगल में छोड़े जाएंगे। वहीं मंदसौर के गांधीसागर अभयारण्य में और चीते लाए जाने की तैयारी है।(Sheopur News)

खुले जंगल में छोड़ने पर कूनो की सरहद लांघ जाते हैं चीते

अभी तक का अनुभव रहा है कि खुले जंगल में जब-जब चीतों को छोड़ा गया,तब वो कूनो पार्क की सरहद लांघ कर राजस्थान और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती वन प्रभाग तक पहुंच गए थे। जिन्हें ट्रैंकुलाइज कर वापस कूनो लाना पड़ा था। अब और चीतों को लाए जाने की तैयारी है।(Sheopur News)

चीता कॉरिडोर विकसित करने की योजना

ऐसे में ये चीते कूनो से लेकर गांधीसागर और इनसे सटे मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के जिलों में स्वच्छंद विचरण कर सकते हैं। इसके तहत तीनों राज्यों के 27 वन प्रभागों के बीच चीता कॉरिडोर विकसित करने की योजना है।(Sheopur News)

वन अधिकारियों को कूनो में दिया गया प्रशिक्षण

इन वन प्रभागों में चीतों के रहवास और सुविधा के लिए वन अधिकारियों को कूनो में प्रशिक्षण दिया गया है।साथ ही कूनो में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में तीनों राज्यों के वन अधिकारियों ने मंथन भी किया। वर्तमान में कूनो चीता लैंडस्केप में मध्य प्रदेश के 12, राजस्थान के 13 और उत्तर प्रदेश के 2 वन प्रभागों समेत कुल 27 वन प्रभागों को चिह्नित किया गया है।(Sheopur News)

खुले में कर सकेंगे विचरण

परियोजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा के मुताबिक भविष्य में चीतों के खुले वनक्षेत्र में होने पर एवं चीतों की संख्या बढ़ने पर उनका मूवमेंट इस प्रदेश के श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, राजस्थान के कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, जयपुर, बूंदी, झालावाड़, चित्तौडगढ़ और उत्तर प्रदेश के ललितपुर और झांसी जिले के वन क्षेत्र तक हो सकता है।(Sheopur News)

सूचना के आदान-प्रदान की रणनीति  पर की गई चर्चा

सभी जिलो के अधिकारियों को चीता प्रबंधन, प्रशिक्षित अमला, पशु चिकित्सक और आवश्यक संसाधनों की आवश्यकता की जानकारी दी गई है। तीनों राज्यों के अमले के बीच सामंजस्य और सूचना के आदान-प्रदान की रणनीति पर चर्चा की गई है।(Sheopur News)

भूकंप के झटके से घबराए लोग घरों से बाहर निकले, वाइब्रेशन का फुटेज भी आया सामने

कभी भी नर चीते का जोड़ा जंगल में छोड़ा जा सकता है

कूनो नेशनल पार्क में इस समय 12 शावक और 12 वयस्क चीते हैं। जिसमें से पांच नर हैं, संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार से पार्क खोले जाने के बाद कभी भी नर चीते का जोड़ा जंगल में छोड़ा जा सकता है। इसको लेकर कार्यशाला में कोई निश्चित तिथि तय नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि पहले भी सामान्य प्रक्रिया के तहत एक-एक कर चीते छोड़े गए थे।