भोपाल। हाउसिंग फॉर ऑल (HFA) के तहत राजधानी में बनाए गए 21 फीसदी फ्लैटों में मकान मालिक नहीं, बल्कि किराएदार रह रहे हैं। नगर निगम की ओर से कराए गए सर्वे में यह बड़ा खुलासा हुआ है। निगम ने शहर की 5 जगहों भानपुर, कोकता, हिनोतिया आलम, मालीखेड़ी और राहुल नगर में बने 3,054 फ्लैट का सर्वे किया था। (Bhopal Municipal Corporation)
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम मोहन यादव से की मुलाकात, किसानों के मुद्दों समेत इन विषयों पर हुई चर्चा
21 फ्लैट्स में मिले किरायेदार
सर्वे में सामने आया है कि झुग्गीवासियों और गैर झुग्गी कैटेगरी में आवंटित किए गए 3,054 फ्लैट में से 639 यानी 21 प्रतिशत फ्लैट में मालिक न बल्कि किराएदार रह रहे हैं। इसे लेकर अब निगम की ओर से इन सभी फ्लैट मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। बता दें कि HFA के अंतर्गत दिए जाने वाले फ्लैट झुग्गियों में या फिर किराए से रहने वाले लोगों को कम कीमत में दिए जाते हैं। (Bhopal Municipal Corporation)
शर्त टूटने पर आवंटन रद्द
हाउसिंग फॉर ऑल के तहत मिले फ्लैट को लेकर एक शर्त भी है कि इनको किराए पर नहीं दिया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो उसका आवंटन निरस्त हो सकता है। लेकिन, बीते कई सालों से हजारों फ्लैट किराए से दिए जा रहे हैं। लेकिन, अब तक एक बार भी किसी का आवंटन निरस्त नहीं किया गया है।
इन पांच प्रोजेक्ट में झुग्गीवासियों को 1293 और किराये से रहने वाले 1761 लोगों को फ्लैट आवंटित हुए हैं। इनमें से क्रमश: 267 और 372 फ्लैटों पर निगम के अमले को मालिक की जगह किराएदार मिले हैं। इस खुलासे के बाद नगर निगम कमिश्नर ने ऐसे लोगों को नोटिंस देने और जरूरत पड़ने पर आवंटन निरस्त करने की बात कही।