ग्वालियर। शहर में फायर एनओसी न लेने वाले 27 अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं। CMHO डॉ. सचिन श्रीवास्तव द्वारा बनाई गई विशेष कमेटी की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।नोटिस में CMHO ने 7 दिन में फायर एनओसी ऑफिस में प्रस्तुत करने को कहा है। वहीं ऐसा न करने पर इन अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।(NOC Fire Notice)
संभाग आयुक्त ने दिए थे निर्देश
दरअसल, ग्वालियर संभाग आयुक्त ने सीएमएचओ को अस्पतालों में फायर एनओसी के निरीक्षण के लिए विशेष दल बनाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सीएमएचओ डॉ सचिन श्रीवास्तव द्वारा टीमें गठित कर अस्पतालों का निरीक्षण कराया गया और फायर एनओसी को लेकर असपतालों से जानकारी मांगी गई।(NOC Fire Notice)
“हमें राजस्व विभाग की छवि सुधारने के लिए काम करना है”, समीक्षा बैठक में बोले सीएम साय
27 अस्पतालों ने नहीं जमा की फायर एनओसी
जिसके बाद जहां 127 अस्पतालों ने फायर एनओसी CMHO ऑफिस में पेश कर दी। वहीं 27 अ्रस्पतालों ने अभी तक फायर एनओसी उपलब्ध नहीं करवाई है। जिससे 27 अस्पतालों को नोटिस जारी कर 7 दिन में एनओसी प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में सख्त हिदायत भी दी गयी है कि NOC न पेश करने पर लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।